उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के कनखल में लुटेरे ने बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर की चेन स्नेचिंग, बाजार से कर रहा था पीछा - Haridwar chain snatching - HARIDWAR CHAIN SNATCHING

Chain snatching incident in Haridwar हरिद्वार में महिलाओं का गले में चेन पहनना खतरे से खाली नहीं रहा. कनखल के कृष्णानगर में दुस्साहसी लुटेरे ने महिला के घर में घुसकर गले से चेन लूट ली. ये लुटेरा बाजार से बुजुर्ग महिला का पीछा कर रहा था. जैसे ही महिला घर के मेन गेट से अंदर घुसी लुटेरे ने इलाके को सुनसान पाते हुए महिला की चेन झपट्टा मारकर छीन ली. लुटेरे की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई.

Chain snatching incident in Haridwar
हरिद्वार अपराध समाचार (Photo- CCTV)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 7, 2024, 12:51 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 1:48 PM IST

हरिद्वार में महिला की चेन छीनी (Video- CCTV)

हरिद्वार: धर्मनगरी में इन दिनों चोरी और लूट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. मानो अब चोरों को पुलिस का भी डर नहीं रहा. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि चेन स्नेचिंग की ताजा तरीन घटना हरिद्वार में हुई है. बेखौफ लुटेरे ने जैसे महिला के गले से चेन छीनी उससे अपराधियों की मानसिकता का पता चल रहा है.

हरिद्वार में महिला से चेन स्नेचिंग: हरिद्वार में एक बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर चेन स्नेचिंग करने का मामला सामने आया है. चेन स्नेचिंग की यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. चेन स्नेचिंग का घटनाक्रम इतनी तेजी से हुई कि बुजुर्ग महिला कुछ भी नहीं समझ सकी, और लुटेरा उनके गले से चेन झपटकर पैदल ही भाग गया.

घर में घुसकर लूट ले गया चेन: बताया जा रहा है कि महिला कृष्णानगर की रहने वाली है. मंगलवार शाम को वो बाजार में खरीदारी करने गई थी. तभी वहां से एक चेन स्नेचर महिला के पीछे लग गया. महिला जब अपने घर पहुंची तो आसपास गली में कोई मौजूद नहीं था. लुटेरे ने सुनसान गली का फायदा उठाया. जैसे ही महिला अपने घर के अंदर घुसी, तभी मौका पाकर स्नेचर ने महिला के गले पर झपट्टा मारा और चेन छीनकर फरार हो गया.

चेन स्नेचिंग से सनसनी: सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की धरपकड़ के प्रयास किए, लेकिन तब तक वो फरार होने में कामयाब रहा. कनखल की थाना प्रभारी भावना केंथुला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. जल्द ही चेन स्नेचर को पकड़ लिया जाएगा. वहीं दिन दहाड़े घर में घुसकर हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 7, 2024, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details