हल्द्वानी: कोतवाली गेट के ठीक सामने रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारी ने सड़क पर अपनी कार रोक कर जान देने का प्रयास किया. बीच सड़क पर कार में रिटायर्ड कर्मचारी बेहोश हो गया. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मंडी क्षेत्र निवासी सेवानिवृत्त रोडवेज चालक उम्र 60 वर्ष को बेस अस्पताल भेजा. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी की किसी बात को लेकर अपनी मां से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद वह गुस्से में कार लेकर घर से निकल गया. कार को कोतवाली के पास सड़क पर ही खड़ा किया. इसके बाद उसने जानलेवा पदार्थ का सेवन कर लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानलेवा पदार्थ का पैकेट छीना और बुजुर्ग को बेस अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी रुद्रपुर डिपो से चालक के पद से सेवानिवृत्त हैं. एसओ उमेश कुमार मलिक ने बताया कि बुजुर्ग का उपचार चल रहा है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.