देहरादून:मेरठ पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ के साथ मिलकर दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी. इसी बीच आरोपी को एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी 10 हजार रुपये का इनामी है और पिछले एक साल से फरार चल रहा था. वहीं, विकासनगर में सहसपुर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है.
आरोपी घटना के बाद से चल रहा था फरार:बता दें कि मेरठ जिले में पिछले साल फरवरी में आरोपी ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया था. आरोपी के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी मेरठ द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
मेरठ पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ को दी थी सूचना:एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि मेरठ पुलिस ने पिछले एक साल से फरार आरोपी के बारे में उत्तराखंड एसटीएफ के साथ सूचना साझा की थी. जिस पर एसटीएफ की एक टीम ने मेरठ पुलिस के साथ देहरादून में आरोपी के संभावित स्थानों पर दबिश दी और फरार इनामी आरोपी को एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
विकासनगर में रेप का मुकदमा दर्ज :विकासनगर अंतर्गत आने वाले सहसपुर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने सहसपुर थाने में 13 मार्च को तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि उसकी बेटी को एक व्यक्ति बहला फुसलाकर पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश ले गया है, जहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद आरोपी पीड़िता को पांवटा साहिब में छोड़कर वहां से भाग गया. आरोपी की मां ने भी पीड़िता के साथ मारपीट और गाली-गालौज की.पुलिस द्वारा महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसकी विवेचना महिला उपनिरीक्षक को सौपी गई है.
ये भी पढ़ें-