फिरोजाबादः फिरोजाबाद जिले की पुलिस ने गैंगस्टर की ढाई करोड़ की संपत्ति को शनिवार को कुर्क कर दिया. पुलिस के मुताबिक इस गैंगस्टर ने गैंग बनाकर इस संपत्ति को अर्जित किया था. जिलाधिकारी के द्वारा इस गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संपत्ति कुर्क करने के आदेश पारित किए गए थे जिसके क्रम में यह कार्यवाही की गई है. इस गैंगस्टर के खिलाफ विभिन्न थानों में 13 मुकदमे दर्ज हैं. जो संपत्ति कुर्क गई है. उस पर प्रशासन ने अपना बोर्ड भी लगवा दिया है. साथ ही मुनादी भी कर दी गई है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु गौरव के मुताबिक थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला कटरा पठानान निवासी साजिद खान पुत्र स्वर्गीय ताहिर खान के खिलाफ जनपद के थाना दक्षिण, रामगढ़ और उत्तर के अलावा राजस्थान के थाना मकराना में लगभग 13 मुकदमे दर्ज हैं. इसके खिलाफ पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. पुलिस ने बताया कि इस अपराधी ने गैंग बनाकर अकूत संपत्ति अर्जित की थी जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 51 लाख 97 हजार 773 रुपए है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद इस गैंगस्टर की संपत्ति को शनिवार को कुर्क कर लिया गया, जो संपत्ति कुर्क की गई है उस पर पुलिस ने बोर्ड लगवा दिया है. साथ ही मुनादी करवा दी है कि कोई भी इसकी खरीद करेगा उसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार होगा.