रुड़की:हरिद्वार जिले में झबरेड़ा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक छोटा हाथी में सब्जी की आड़ में हरियाणा से भारी मात्रा में लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ गई. इसी के साथ पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.वहीं बरामद शराब की कीमत 9 लाख रुपए बताई गई है. पुलिस अब आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है.
सब्जी की आड़ में की जा रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट - Illegal liquor caught in Roorkee - ILLEGAL LIQUOR CAUGHT IN ROORKEE
Illegal Liquor Caught In Roorkee रुड़की में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है. बताया जा रहा है कि सब्जी की आड़ में अवैध शराब लाई जा रही थी. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी अरेस्ट किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 27, 2024, 6:41 PM IST
|Updated : Mar 27, 2024, 8:29 PM IST
बता दें कि लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा सभी थाना पुलिस को शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं हरिद्वार एसएसपी की लीडरशिप में काम कर रही हरिद्वार पुलिस लगातार चेकिंग/छापेमारी अभियान चलाकर नशा तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त कर रही है. इस दौरान कई नशा तस्करों को जेल भेजा जा रहा है. इसी क्रम में झबरेडा थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश बार्डर पर स्थित खड़खड़ी दयाला गांव के पास से राजेंद्र, निवासी ग्राम सांगा थाना राउड़ी, जिला करनाल हरियाणा को छोटा हाथी से सब्जी की आड़ में अवैध शराब तस्करी करते पकड़ा.
पढ़ें-महिला हेड कांस्टेबल ने किया था पुलिस की कथित शराब पार्टी का ऑडियो वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित
इस दौरान पुलिस ने वाहन से 100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि ये अवैध शराब कहां ले जाई जा रही थी.बताया गया है कि शराब मंगवाने वाले शख्स ने उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर ही पकड़े गए आरोपी राजेन्द्र से मिलने के लिए कहा था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया.वहीं एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह शराब हरियाणा से छोटे हाथी के माध्यम से लौकी की सब्जी की आड़ में छुपाकर लाई जा रही थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पूरे मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है. पकड़ी गई शराब की कीमत 9 लाख रुपए आंकी जा रही है. एसपी देहात का कहना है कि अगर कोई और आरोपी इस मामले में शामिल होगा तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.