देहरादून:आखिरकार लोगों को दबंगई दिखाते हुए हवाई फायर करने वाले दो आरोपी पुलिस के हाथ लग गए हैं. कोतवाली नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को मन्नुगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गणेश महोत्सव में खाना मांगने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने लोगों को डराने की नीयत से एयर पिस्टल से हवाई फायर किया था. अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
बता दें कि बीती 16 सितंबर को मुकेश प्रजापति निवासी डांडीपुर मोहल्ला ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि हकीकत राय पार्क मन्नुगंज में गणपति युवा सेवा समिति की ओर से गणेश महोत्सव मनाया जा रहा था. इस दौरान आशीष बजरंगी, बिलाल, करन अदलक्खा ने बाहर से आकर जबरन खाना मांगा. ऐसे में उनके कार्यकर्ताओं ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौज करने लगे.