उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणेश महोत्सव में खाना न मिलने पर की हवाई फायरिंग, पुलिस ने पकड़कर जेल में डाला

गणेश महोत्सव में घुसकर खाना मांगा पर खाना न मिला तो हल्ला कर दिया. फिर आरोपी ने एयर पिस्टल निकाली और हवाई फायरिंग कर दी.

Dehradun Ganesh Mahotsav Firing Case
पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 17, 2024, 8:48 PM IST

देहरादून:आखिरकार लोगों को दबंगई दिखाते हुए हवाई फायर करने वाले दो आरोपी पुलिस के हाथ लग गए हैं. कोतवाली नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को मन्नुगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गणेश महोत्सव में खाना मांगने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने लोगों को डराने की नीयत से एयर पिस्टल से हवाई फायर किया था. अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

बता दें कि बीती 16 सितंबर को मुकेश प्रजापति निवासी डांडीपुर मोहल्ला ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि हकीकत राय पार्क मन्नुगंज में गणपति युवा सेवा समिति की ओर से गणेश महोत्सव मनाया जा रहा था. इस दौरान आशीष बजरंगी, बिलाल, करन अदलक्खा ने बाहर से आकर जबरन खाना मांगा. ऐसे में उनके कार्यकर्ताओं ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौज करने लगे.

एयर पिस्टल निकालकर की हवाई फायरिंग:आरोप है कि इसी बीच आशीष बजरंगी ने अपने पास रखी एयर पिस्टल निकाल कर उन्हें धमकाते हुए हवाई फायर की. साथ ही उनके कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई. जिसने आरोपियों की तलाश शुरू की.

कोतवाली नगर प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दो आरोपी बिलाल और करन अदलक्खा को मन्नुगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 14 सितंबर को मन्नुगंज में गणेश महोत्सव के दौरान खाना मांगने को लेकर उनका कुछ लोगों से विवाद हो गया था. मौके पर लोगों के इकट्ठा होने पर उनके साथी आशीष बजरंगी ने डराने के लिए अपने पास रखी एयर पिस्टल से हवाई फायरिंग की थी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details