देहरादून:पटेलनगर क्षेत्र के धारावाली में मिले शव के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. यह शव हत्या कर फेंका गया था. इस हत्या को अंजाम युवक के दोस्तों ने ही दिया था. पुलिस की मानें तो सिगरेट मांगने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद उसके दोस्तों में खून सवार हो गया और तालाब में डूबोकर उसकी हत्या कर दी. साथ ही घटना को अंजाम देने के बाद शव को छिपाने के लिए उसके ऊपर पत्थर रख दिए. अब युवक के दोनों दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि बीती 8 फरवरी को पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के धारावली में मंदिर के पीछे खाली प्लॉट में बरसाती पानी में एक युवक का शव पत्थरों के नीचे दबा हुआ मिला था. पुलिस की जांच में युवक की हत्या किए जाने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने युवक की पहचान रोहित निवासी धारावाली, देहरादून के रूप में की थी. पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया था कि युवक 7 फरवरी की सुबह मजदूरी के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. इसके बाद युवक के भाई सोनू सैनी ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी.
वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने खुद घटनास्थल पर जाकर जानकारी जुटाई. साथ ही जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस टीम की गठन की गई. गठित टीम ने घटना के संबंध में आसपास के लोगों और युवक के परिचितों से जानकारी जुटाई. जिसमें पता चला कि रोहित रात में घटनास्थल के आसपास अपने साथियों अंकित उर्फ माठू और दिलखुश उर्फ बाला के साथ देखा गया था.
घटनास्थल के पास ही उनके आपस में विवाद होने की जानकारी मिली. जिस पर युवकों के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि घटना के बाद से ही दोनों अपने घर से फरार हो गए हैं. जिस पर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर को सक्रिय किया गया. मुखबिर की सूचना पर आज आरोपी दिलखुशउर्फ बाला को भुत्तोवाला और अंकित उर्फ माठू को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया.