उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में चरम पर नशे का कारोबार, शराब और स्मैक के साथ महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार - Liquor Smack Smuggling Rudraprayag - LIQUOR SMACK SMUGGLING RUDRAPRAYAG

Liquor And Smack Smuggling in Rudraprayag रुद्रप्रयाग में नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. जिसके तहत 6.21 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा नेपाली मूल की महिला और एक शख्स को शराब की खेप के साथ पकड़ा है.

LIQUOR SMACK SMUGGLING RUDRAPRAYAG
रुद्रप्रयाग पुलिस का एक्शन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 24, 2024, 6:14 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 9:28 PM IST

रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. यही वजह है कि आए दिन नशा तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. रुद्रप्रयाग में भी तीन नशे के सौदागर पकड़े गए हैं. जिसमें एक युवक को स्मैक के साथ दबोचा गया है. जबकि, एक महिला समेत अन्य शख्स को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार: एसओजी निरीक्षक मनोज नेगी के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर अखिलेश बगवाड़ी निवासी अगस्त्यमुनि को 6.21 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. जिसकी अनुमानित कीमत 62,100 रुपए आंकी गई है. आरोपी के खिलाफ थाना अगस्त्यमुनि में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

शराब के साथ नेपाली मूल की महिला गिरफ्तार: वहीं, थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने चेकिंग के दौरान नेपाली मूल की महिला निवासी महाभई, कालीकोट (नेपाल) हाल सोनप्रयाग को 48 हाफ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इस महिला के खिलाफ के खिलाफ भी अगस्त्यमुनि थाने में आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

शराब के साथ शख्स गिरफ्तार: इधर, कोतवाली रुद्रप्रयाग की चौकी दुर्गाधार पुलिस ने ईश्वर सिह पुत्र शेर सिंह निवासी भटवाड़ी को कार में 2 पेटी शराब तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल आरोपी के कार को सीज कर दिया है. साथ ही उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

सीओ प्रबोध कुमार ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण: नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने अगस्त्यमुनि में लोस चुनाव के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. साथ ही स्ट्रांग रूम में तैनात सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए. इसके अलावा स्ट्रांग रूम के आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी रखने को कहा.

विकासनगर में नशा तस्कर गिरफ्तार:विकासनगर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अवैध नशे के 105 इंजेक्शन,720 कैप्सूल, 410 टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया है. वही दूसरी ओर सेलाकुई पुलिस ने एक शराब तस्कर को दबोचा है. पुलिस ने तस्कर के कब्जे से दो पेटी अंग्रेजी शराब व एक बियर की पेटी बरामद कर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 24, 2024, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details