अल्मोड़ा: उत्तराखंड में नशा तस्करी का मकड़जाल खूब फैल रहा है. इसकी तस्दीक आए दिन गिरफ्तार हो रहे तस्कर दे रहे हैं. इसी कड़ी में अल्मोड़ा के देघाट और भतरौजखान में 140 किलो गांजा बरामद हुआ है. जिसकी अनुमानित कीमत 35 लाख रुपए आंकी गई है. साथ ही गांजा तस्करी में 3 आरोपियों को भी पुलिस ने दबोचा है. वहीं, एक फरार तस्कर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पिकअप वाहन से 85 किलो गांजा बरामद:दरअसल, एसओजी और देघाट पुलिस की टीम ने पिकअप एवं बलेनो कार से 116 किलो गांजा पकड़ा है. जबकि, भतरौजखान पुलिस ने अल्टो कार से 24 किलो गांजा पकड़ा है. जहां पुलिस की टीम केदार-स्याल्दे रोड पर सटेड गांव के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन संख्या UK 01 CA 0427 में 6 कट्टों से 85.076 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. जिसमें चालक सुंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया.
कार से 31 किलो गांजा बरामद:वहीं, इसके अलावा बलेनो कार संख्या UK 20 1017 में 2 कट्टों में 31.282 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. जिस पर कार चालकखीम सिंह को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, आरोपी के खिलाफ देघाट थाने में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही दोनों वाहनों को भी सीज कर दिया गया.