अनीता मर्डर केस का खुलासा (वीडियो सोर्स- पुलिस) ऋषिकेश: पौड़ी जिले के नीलकंठ पैदल मार्ग पर मिली महिला की लाश मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने गुरुग्राम तीन आरोपियों को दबोचा है. हत्या में दो महिलाएं भी शामिल थी. जबकि, महिला की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी.
नीलकंड पैदल मार्ग मिला था शव:गौर हो कि बीती 27 मई को नीलकंठ पैदल मार्ग पर धांधला पानी से पुलिया खेत के रास्ते पर झाड़ियों में अज्ञात महिला का शव मिला था. जिसके गले में दुपट्टा बंधा हुआ था. इस मामले में पुलिस एक पुरुष समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.
अनीता के बबीता के पति रंजीत के साथ थे अवैध संबंध: पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मृतका का नाम अनीता देवी पत्नी उमेश यादव (उम्र 28 वर्ष) था. जो झारखंड के गिरिडीह के करमपुर की रहने वाली थी. अनीता के बबीता के पति रंजीत यादव के साथ अवैध संबंध थे. जिस कारण रंजीत के घर पर क्लेश रहता था. वो अपनी पत्नी बबीता के साथ अनावश्यक मारपीट भी करता था.
अवैध संबंध से बबीता और उसकी ननद ममता उर्फ अनिता रहती थी परेशान:मारपीट की वजह से बबीता और उसकी ननद ममता उर्फ अनिता काफी परेशान रहती थी. रंजीत की बहन ममता उर्फ अनिता गुरुग्राम में घरों में खाना बनाने का काम करती है. ममता उर्फ अनिता जिस कोठी में काम करती थी, वहां पर ओमवीर पुत्र राजकुमार निवासी फारूक नगर, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) भी ड्राइवर की नौकरी करता था.
ममता उर्फ अनिता का ओमवीर (ड्राइवर) के साथ थे संबंध:ओमवीर के ममता उर्फ अनिता से संबंध थे. जिस कारण ओमवीर को ममता उर्फ अनिता ने अपनी परेशानी बताई. इसके बाद ओमवीर, ममता उर्फ अनिता और बबीता ने अनीता पत्नी उमेश यादव को मारने की योजना बनाई.
ममता उर्फ अनिता ने अपने भाई रंजीत, भाभी बबीता और अनीता को गुरुग्राम बुलाया:ममता उर्फ अनिता ने पहले अपने भाई रंजीत, भाभी बबीता और अनीता (अब मृतका) और बच्चों को अपने पास गुरुग्राम के सेक्टर 15 बुलाया और फिर ऋषिकेश नीलकंठ दर्शन का प्लान बनाया.
ओमवीर ने अशोक से गाड़ी मांगी, अशोक ने अपने ड्राइवर के साथ चारों को जानकी पुल छोड़ा:जिस पर ओमवीर ने अपने पड़ोसी अशोक से यह कहकर गाड़ी मांगी कि वो अपने परिवार के साथ नीलकंठ (ऋषिकेश) घूमने जा रहा है. अशोक अपने ड्राइवर अमित के साथ इनको लेकर ऋषिकेश आया और इन चारों को जानकी पुल पार्किंग में छोड़ दिया. रंजीत इनके साथ ऋषिकेश नहीं आया था.
अशोक और अमित जानकी पुल के पास रुके, नीलकंठ दर्शन के बाद तीनों ने अनीता का घोंटा गला:अशोक और अमित जानकी पुल के पास ही रुक गए. जहां उन्होंने स्नान आदि किया. नीलकंठ दर्शन के बाद वापसी में पैदल मार्ग पर बबीता, ममता उर्फ अनिता, ओमवीर ने अनीता की ममता के पहने दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी.
झाड़ियों में फेंका अनीता का शव:इसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया. जिसके बाद ये लोग वापस जानकीपुल पहुंचकर अशोक के साथ हरियाणा नंबर की गाड़ी से वापस गुड़गांव चले गए. जहां सुराग पतरासी कर पुलिस ने तीनों बबीता, ममता उर्फ अनिता, ओमवीर को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों के नाम-
- ओमवीर पुत्र राजकुमार, निवासी- फारूक नगर, जिला गुरुग्राम (हरियाणा)
- ममता उर्फ अनिता देवी पत्नी महेंद्र यादव, निवासी- रजनी करमपुरा, जिला गिरिडीह (झारखंड)
- बबीता देवी पत्नी रंजीत यादव (उम्र 30 वर्ष), निवासी- रजनी करमपुरा, जिला गिरिडीह (झारखंड)
संबंधित खबर पढ़ें-