रुड़की:मंगलौर कस्बे के रहने वाले एक युवक को शादीशुदा महिला से प्यार करने की कीमत जान गंवाकर चुकानी पड़ी. युवक की प्रेमिका ने अपने पति और देवर के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद उसके शव को बोरे में भरकर गंगनहर में फेंक दिया. हालांकि, अब पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी और देवर को गिरफ्तार कर लिया है.
25 अगस्त से लापता चल रहा था युवक: दरअसल, बीती 25 अगस्त को मंगलौर कोतवाली में मलकपुरा मोहल्ला निवासी मुस्तकीम ने अपने बेटे शादाब (उम्र 24 वर्ष) की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका बेटा घर से बिना बताए कहीं चला गया है. काफी तलाश करने पर भी उसका सुराग नहीं मिल पा रहा है. जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवक की तलाश शुरू की.
पुलिस ने खंगाली युवक की कॉल डिटेल: वहीं, पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर युवक के बारे में जानकारी जुटाई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों को एक्टिव कर जाल फैलाया. इसी के साथ पुलिस ने युवक की मोबाइल कॉल डिटेल भी खंगाला.
कुछ नंबरों से लगातार बात होने की मिली जानकारी:उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर कोतवाली स्तर पर एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम को युवक के कॉल डिटेल निकाली तो कुछ नंबरों से लगातार बात किया जाना सामने आया.