उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नौकर निकला चोर! घर से नकदी और ज्वैलरी लेकर भागा, पुलिस ने गिरेबान पकड़कर जेल में डाला - Jaspur Servant Arrest - JASPUR SERVANT ARREST

Servant Arrest in Jaspur अगर आप भी अपनी सहूलियत के लिए नौकर रख रहे हैं तो थोड़ी सावधानी जरूर बरतें. पहले तो उसके बैकग्राउंड के बारे में जानें फिर उसके बाद ही उसे काम पर रखें, नहीं तो यह नौकर आपको चूना लगा सकता है. ऐसा ही एक वाक्या जसपुर में देखने को मिला है. जहां नौकर घर से लाखों रुपए और ज्वैलरी लेकर फरार हो गया. हालांकि, अब उसे पुलिस ने दबोच लिया है.

Servant Arrest in Jaspur
जसपुर में नौकर गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 3, 2024, 6:08 PM IST

रुद्रपुर: जसपुर थाना पुलिस ने एक शातिर नौकर को दबोचा है, जो घर पर काम करते-करते कब लाखों की नकदी और ज्वैलरी पर हाथ साफ कर गया, इसकी भनक मालिक को तक नहीं लगने दी. जब मकान मालिक को चोरी का पता चला तो वो सीधे थाने जा पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से 3.60 लाख की नकदी और 22 तोला सोने की ज्वैलरी बरामद की है. अब आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

उधमसिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बीती 2 अप्रैल को जसपुर थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें शख्स ने बताया कि 1 अप्रैल की रात को शुगर मिल नादेही में स्थित उसके सरकारी आवास के बाथरूम के रोशनदान को काट कर लॉकर से नकदी और ज्वैलरी चोरी कर ली गई है. ऐसे में जसपुर थाना पुलिस ने वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की.

शख्स का नौकर ही निकला चोर:वहीं, जांच के दौरान पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे. तहरीर मिलने के 6 घंटे बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसी घर में काम करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित कुमार निवासी ग्राम नादेही, थाना जसपुर बताया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी के घर से 22.5 तोले की सोने की ज्वैलरी और 3 लाख 60 हजार की नकदी बरामद की है. आरोपी को जसपुर पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details