रुद्रपुर: जसपुर थाना पुलिस ने एक शातिर नौकर को दबोचा है, जो घर पर काम करते-करते कब लाखों की नकदी और ज्वैलरी पर हाथ साफ कर गया, इसकी भनक मालिक को तक नहीं लगने दी. जब मकान मालिक को चोरी का पता चला तो वो सीधे थाने जा पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से 3.60 लाख की नकदी और 22 तोला सोने की ज्वैलरी बरामद की है. अब आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
उधमसिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बीती 2 अप्रैल को जसपुर थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें शख्स ने बताया कि 1 अप्रैल की रात को शुगर मिल नादेही में स्थित उसके सरकारी आवास के बाथरूम के रोशनदान को काट कर लॉकर से नकदी और ज्वैलरी चोरी कर ली गई है. ऐसे में जसपुर थाना पुलिस ने वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की.