देहरादून:देशभर में महाकुंभ की धूम है. पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ महाकुंभ मेले की शुरुआत हो गई है. सुबह से ही यूपी के प्रयागराज में देशी-विदेशी लाखों श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी देशवासियों को महाकुंभ की बधाई दी है. सीएम धामी ने सभी सभी भक्तों, तीर्थयात्रियों और संतों को शुभकामनायें देते हुए बड़ी संख्या में महाकुंभ में शिरकत करने की अपील की है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्श पर सीएम धामी ने लिखा 'महाकुंभ शुरू हो गया है, मैं सभी भक्तों, तीर्थयात्रियों और संतों को बधाई देता हूं। सभी को महाकुंभ के दौरान पवित्र 'स्नान' में भाग लेना चाहिए और सभी पापों से छुटकारा पाना चाहिए... जैसा कि सूर्य उत्तरी गोलार्ध में प्रवेश करता है, मैं लोहड़ी, मकर संक्रांति, उत्तरायणी, पोंगल, बिहू... मनाने वाले सभी लोगों को बधाई देता हूं'
#WATCH | Tehri Garhwal: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, " the mahakumbh has begun. i congratulate all devotees, pilgrims, and the saints. everyone should take part in the holy 'snaan' during the mahakumbh and get rid of all sins... as the sun enters the northern… pic.twitter.com/sOOuAhRM0v
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 13, 2025
बता दें उत्तराखंड सरकार ने भी प्रयागराज महाकुंभ को लेकर खास तैयारियां की है. प्रदेश के अलग अलग जगहों से रोडवेज की सीधी सुविधा दी गई है. इसके साथ ही प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में भी उत्तराखंड को जमीन आवंटित की गई है. जिसमें उत्तराखंड का पांडाल लगाया गया है. इसके अलावा उत्तराखंड से ट्रेन के साथ ही हवाई सेवा को लेकर भी अरेजमेंट किये गये हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए इंतजामात किये गये हैं.
प्रमुख स्नान पर्व तिथि : 13 जनवरी 2025-पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी मकर संक्रांति (अमृत स्नान), 29 जनवरी मौनी अमावस्या (अमृत स्नान), 03 फरवरी बसंत पंचमी (अमृत स्नान), 12 फरवरी माघी पूर्णिमा (अमृत स्नान), 26 फरवरी महा शिवरात्रि.