रुड़की: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले पति-पत्नी को 13.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दंपति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है.
गैंगस्टर की बेटी पति के साथ मिलकर कर रही थी नशे का कारोबार, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार - smack smuggling arrested - SMACK SMUGGLING ARRESTED
Roorkee Smack Smuggler Arrested रुड़की में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने नशा तस्करी कर रहे दंपति को गिरफ्तार किया है. जो लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे और पुलिस की रडार पर थे.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 31, 2024, 3:48 PM IST
हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध जनपद की सभी थाना पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है. इसी क्रम में पिरान कलियर थाना पुलिस ने रहमतपुर रोड पर स्मैक बेचने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर रहमतपुर रोड अंडर ब्रिज के पास से एक महिला समेत दो आरोपियों को 13.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-पुलिस ने देहरादून और अल्मोड़ा में 4 स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार, हल्द्वानी, जसपुर और टिहरी में पकड़ी शराब
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी मुकर्बपुर थाना कलियर के रहने वाले हैं. वहीं यह भी बताया गया है कि पकड़ी गई आरोपी महिला पूर्व में नशे के कारोबार में संलिप्त गैंगस्टर की बेटी है और महिला अब अपने पति के साथ मिलकर नशे का कारोबार कर रही थी. वहीं पुलिस ने स्मैक की बरामदगी के आधार पर दंपति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस दोनों आरोपियों पूछताछ करने में जुटी है. जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस का कहना है कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.