रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली क्षेत्र में अपनी मां के साथ बाल कटवाने सैलून गई नाबालिग लड़की से नाई ने छेड़छाड़ कर दी. आरोप है कि नाई ने उसके साथ अश्लील हरकत की. जिस पर लड़की ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर उसकी मां अंदर गई. जब वो अंदर गई तो लड़की सहमी हुई थी. पूछने पर लड़की ने नाई की सारी करतूत उगल दी. जिसके बाद लड़की की मां थाने पहुंची और पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. वहीं, तहरीर मिलते ही पुलिस ने आरोपी नाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.
नाई ने लड़की से की गंदी हरकत:पुलिस को सौंपी गई तहरीर में एक महिला ने बताया है कि बीती 1 जनवरी की शाम वो अपनी बेटी को सैलून में बाल कटवाने के लिए ले गई थी. जहां सैलून का नाई उसकी बेटी का बाल काटने लगा. तभी उसके फोन पर कॉल आ गया. ऐसे में वो बात करते हुए दुकान से बाहर आ गई. थोड़ी देर बाद बेटी ने शोर मचा दिया. जिसे सुन वो दुकान में घुसी. जब वो अंदर गई तो बेटी रो रही थी. पूछने पर बेटी ने बताया कि उसके साथ नाई ने अश्वील हरकत की. जिसे सुन उसके होश उड़ गए.