हरिद्वार: जिला जेल से फरार कैदियों को अभी तक पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है. हालांकि, अब पुलिस के हाथ धीरे-धीरे सुराग मिलते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने जेल से भागे दोनों कैदियों की मदद करने वाले एक व्यक्ति को दबोचा है. जिसके बाद पुलिस अब जल्द ही सभी आरोपियों तक पहुंचने का दावा कर रही है.
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि दोनों कैदियों की मदद करने वाले सुनील को गिरफ्तार किया गया है. सुनील ने दोनों कैदी जेल से भागे कैदियों को कपड़े और पैसे मुहैया कराए थे. इसके साथ ही एसएसपी डोबाल ने कहा कि पुलिस की ओर से दोनों कैदियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके लिए विशेष टीमें बनाई गई है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही दोनों कैदियों के साथ ही उनकी मदद करने वाले सभी लोगों को पकड़ लिया जाएगा.
रामलीला मंचन के दौरान दीवार फांदकर भागे थे दो कैदी: बता दें कि बीती 11 अक्टूबर की रात को हरिद्वार जिला जेल में रामलीला का मंचन किया जा रहा था. जहां कई कैदी पात्रों के रूप में अलग-अलग किरदार निभा रहे थे. जिनमें ये दो कैदी भी शामिल थे. जो जेल की करीब 22 फीट ऊंची दीवार पर दो सीढ़ियां लगाकर फरार हो गए थे. जिसके बाद प्रभारी जेल अधीक्षक समेत 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था.