देहरादून:हत्या के मामले में9 सालों से फरार दीपक पंवार को थाना राजपुर पुलिस ने जाखन के दून विहार से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपने साथी के साथ मिलकर जाखन निवासी एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन साल 2015 में न्यायालय से जमानत मिलने के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
आरोपी ने साल 2014 में प्रॉपर्टी विवाद के चलते की थी हत्या:बता दें कि आरोपी दीपक पंवार ने साल 2014 में जाखन निवासी राहुल देवगन और उसके साथी फिरोज (रुड़की निवासी) पर अपने साथी दिगपाल सिरोही उर्फ बॉबी सिरोही के साथ प्रॉपर्टी के विवाद में जानलेवा हमला किया था. जिसमें फिरोज की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि राहुल देवगन ने भागकर अपनी जान बचाई थी. थाना राजपुर में आरोपी दीपक पंवार और दिगपाल सिरोही के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.