उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में भतीजे ने चाची का बेरहमी से गला रेता, अस्पताल में तोड़ा दम, ये बताया जा रहा कारण - Attack on woman in Haldwani - ATTACK ON WOMAN IN HALDWANI

Attempt to murder aunt in Haldwani हल्द्वानी में हत्या की खौफनाक वारदात हुई है. संपत्ति विवाद में एक युवक ने चाची का गला काट दिया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. आरोपी भतीजा हमले के बाद फरार हो गया. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Attempt to murder aunt in Haldwani
हल्द्वानी अपराध समाचार (Photo- Haldwani Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 12, 2024, 2:26 PM IST

Updated : Aug 12, 2024, 4:04 PM IST

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नवाबी रोड कुलियालपुर में खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक भतीजे ने अपनी चाची का चाकू से गला रेत दिया. गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसको डॉक्टर नहीं बचा सके. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भतीजा फरार हो गया है.

गुप्ता परिवार में चल रहा संपत्ति विवाद: बताया जा रहा है कि कुलियालपुर में गुप्ता परिवार रहता है. पिछले कई दिनों से उनके परिवार में विवाद चल रहा है. हमला करने वाले आरोपी का नाम गौरव गुप्ता है. बताया जा रहा है कि गौरव गुप्ता का अपने भाइयों के साथ विवाद चल रहा था. उसकी चाची कुसुम गुप्ता भाइयों के बीच में पड़कर मामले को सुलझाने में लगी हुई थी. इससे गौरव गुप्ता नाराज चल रहा था. बताया जा रहा की तीन दिन से गौरव गुप्ता घर में नहीं था.

भतीजे ने चाची का गला रेता: सोमवार सुबह गौरव गुप्ता अपनी चाची के घर में पहुंचा. उसने अचानक चाची पर हमला कर दिया. गौरव ने बेरहमी से चाकू से चाची कुसुम गुप्ता का गला रेत दिया. इसी दौरान कुसुम गुप्ता के पति दूध लेकर लौटे तो उन्होंने गौरव गुप्ता को कुसुम गुप्ता का गला काटते देख लिया. उन्होंने हल्ला मचाया तो आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ. कुसुम गुप्ता के पति ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घायल कुसुम गुप्ता को गंभीर हालत में अस्पताल ले गई. हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में कुसुम गुप्ता का इलाज चल रहा था. काफी प्रयास करने के बावजूद डॉक्टर महिला को बचा नहीं सके और उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल घटना को जाम देने वाला आरोपी गौरव गुप्ता फरार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: सितारगंज पोल्ट्री फार्म में पत्थर से कुचलकर कर्मचारी की हत्या, फरार आरोपी की तलाश जारी

Last Updated : Aug 12, 2024, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details