उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में दुकान से लाखों का मोबाइल ले उड़ा चोर, तलाश में जुटी पुलिस - UDHAM SINGH NAGAR MOBILE THEFT

रुद्रपुर में चोर ने मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर लाखों के फोन चोरी कर लिए. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

MOBILE THEFT
सीसीटीवी फुटेज में कैद चोर (फोटो सोर्स- CCTV Footage/Shop Owner)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 6, 2024, 10:50 PM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर के रुद्रपुर बाजार में चोर ने मोबाइल की एक दुकान में धावा बोल दिया और लाखों रुपए का माल पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. वहीं, व्यापार मंडल के लोगों ने पुलिस ने चोरी का खुलासा करने की मांग उठाई है.

जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर के मलिक कॉलोनी निवासी गौरव मुंजाल की काशीपुर बाईपास रोड अग्रसेन चौक के पास मोबाइल मंत्रा नाम से दुकान है. रोजाना की तरह गुरुवार रात साढ़े 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए. सुबह जब मोबाइल पर काम करने वाले कर्मचारी पहुंचे. अंदर सामान बिखरा देख कर्मियों के होश उड़ गए. उसके बाद कर्मचारियों ने आनन-फानन में गौरव मुंजाल को सूचना दी. सूचना मिलते ही गौरव दुकान पर पहुंचे और चोरी की सूचना पुलिस को दी.

लाखों का मोबाइल ले उड़ा चोर (वीडियो- Police)

इस तरह से बोला धावा: वहीं, चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान मालिक से जानकारी ली. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो एक चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है. चोर बगल वाली छत के रास्ते से दुकान की छत पहुंचे. चोर ने दुकान के अंदर जाने के लिए सीढ़ियों के बगल से ईंटें निकाली और मोबाइल पर हाथ साफ कर फरार हो गया.

रुद्रपुर सीओ सिटी निहारिका तोमर ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पूरे मामले में पुलिसकर्मियों को घटना के खुलासे के निर्देश दिए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अब चोर की तलाश कर रही है. वहीं, तमाम व्यापारियों ने पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details