रुद्रपुर:उधम सिंह नगर के रुद्रपुर बाजार में चोर ने मोबाइल की एक दुकान में धावा बोल दिया और लाखों रुपए का माल पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. वहीं, व्यापार मंडल के लोगों ने पुलिस ने चोरी का खुलासा करने की मांग उठाई है.
जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर के मलिक कॉलोनी निवासी गौरव मुंजाल की काशीपुर बाईपास रोड अग्रसेन चौक के पास मोबाइल मंत्रा नाम से दुकान है. रोजाना की तरह गुरुवार रात साढ़े 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए. सुबह जब मोबाइल पर काम करने वाले कर्मचारी पहुंचे. अंदर सामान बिखरा देख कर्मियों के होश उड़ गए. उसके बाद कर्मचारियों ने आनन-फानन में गौरव मुंजाल को सूचना दी. सूचना मिलते ही गौरव दुकान पर पहुंचे और चोरी की सूचना पुलिस को दी.