उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत की युवती को चोरी की स्कूटी से भगा ले गया दिल्ली का युवक, वृंदावन से बरामद - Lohaghat Girl Missing - LOHAGHAT GIRL MISSING

Girl of Lohaghat Found in Vrindavan आखिरकार चंपावत के लोहाघाट से लापता युवती वृंदावन से बरामद हो गई है. युवती को दिल्ली का एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था. खास बात ये थी कि आरोपी ने अपना नाम बदल कर युवती से दोस्ती की, फिर स्कूटी चुराई और उसी पर बैठाकर उसे भगा ले गया. पढ़िए पूरी खबर...

LOHAGHAT GIRL MISSING
कॉन्सेप्ट (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 10, 2024, 9:56 PM IST

चंपावत: लोहाघाट थाना क्षेत्र से लापता युवती उत्तर प्रदेश के वृंदावन से बरामद हुई है. बताया जा रहा कि युवती को दिल्ली का युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था. आरोपी युवक ने अपना असली नाम और पहचान छिपाकर सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था.

4 सितंबर को लापता हो गई थी लोहाघाट की युवती:जानकारी के मुताबिक, बीती 4 सितंबर को लोहाघाट थाना क्षेत्र के रहने वाली एक 21 साल की युवती अचानक गायब हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने लोहाघाट थाने में युवती की लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की.

वृंदावन में मिली युवती:वहीं, पुलिस ने सर्विलांस की मदद युवती की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की. जिस पर उसकी लोकेशन वृंदावन में मिली. इसके बाद पुलिस की वृंदावन पहुंची. जहां युवती को सकुशल बरामद कर लिया. पूछताछ में युवती ने बताया कि एक युवक उसे बहला फुसलाकर भगाकर लाया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी आसिफ खान ने नाम छुपाकर युवती से की दोस्ती:चंपावत एसपी अजय गणपति ने बताया कि चार सितंबर को लोहाघाट क्षेत्र की युवती गायब हो गई थी. आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसका नाम आसिफ खान है. वो उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के किरारी सुलेमान नगर का रहने वाला है. आरोपी ने अपना असली नाम और पहचान छिपाकर सोशल मीडिया से दोस्ती की. फिर शादी का झांसा देकर वृंदावन भगा ले गया था.

लोहाघाट में स्कूटी चुराई, फिर उसी स्कूटी पर भगा ले गया युवती:पुलिस टीम ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उसने लोहाघाट के गैस गोदाम क्षेत्र से एक स्कूटी भी चोरी की थी. इसी स्कूटी से युवती को भगा कर ले गया. वहीं, आरोपी की निशानदेही पर लोहाघाट रोडवेज बस स्टैंड के पास से स्कूटी बरामद कर ली गई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details