हल्द्वानी:बनभूलपुरा में आठ साल के बच्चे के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी कबाड़ का काम करता है.
समोसे का लालच देकर किया कुकर्म:बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि बनभूलपुरा निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि उसके पांच बच्चे हैं और महिला लोगों के घरों में काम करती है. बीते दिनों वो लोगों के घर में काम पर गई थी, इस दौरान उसका आठ साल का बेटा घर पर था. इस बीच इंदिरानगर निवासी एक युवक उनके घर आया, युवक ने समोसा दिलाने के बहाने बच्चे को अपने घर बुलाया. इसके बाद बच्चे के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया. यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.