रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने घर में मौजूद महिला के गले पर चाकू से वार भी किया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को सिविल हॉस्पिटल रुड़की में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील मोहल्ले में नकली चाय वाली गली है, जहां विपिन गोयल का मकान है. सोमवार पांच फरवरी दोपहर के समय विपिन गोयल की पत्नी रेखा घर पर अकेली थीं. बताया जा रहा है कि तभी दो लोग मेहमान बनकर घर में घुसे और रेखा को धमकी देते हुए ज्वैलरी व नकदी देने को कहा.
पढ़ें-रामनगर में चोरों ने एक ही रात में तोड़े 12 ताले, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दावों की उड़ी धज्जियां