उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में मेहमान बनकर घर में घुसे बदमाश, महिला की गर्दन पर मारा चाकू, जमकर की लूटपाट - Robbery case Roorkee

Robbery case Roorkee उत्तराखंड के रुड़की से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां दिनदहाड़े घर में घुसकर बदमाशों ने महिला का जानलेवा हमला किया और फिर ज्वैलरी, फोन व नकदी लूटकर फरार हो गए. इस वारदात के बाद इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2024, 4:49 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 5:03 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने घर में मौजूद महिला के गले पर चाकू से वार भी किया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को सिविल हॉस्पिटल रुड़की में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील मोहल्ले में नकली चाय वाली गली है, जहां विपिन गोयल का मकान है. सोमवार पांच फरवरी दोपहर के समय विपिन गोयल की पत्नी रेखा घर पर अकेली थीं. बताया जा रहा है कि तभी दो लोग मेहमान बनकर घर में घुसे और रेखा को धमकी देते हुए ज्वैलरी व नकदी देने को कहा.
पढ़ें-रामनगर में चोरों ने एक ही रात में तोड़े 12 ताले, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दावों की उड़ी धज्जियां

पुलिस के मुताबिक महिला ने बदमाशों का सामना करने का प्रयास किया, फिर भी बदमाशों ने महिला से कुंडल, मोबाइल, नकदी और अन्य सामान लूट लिए. महिला ने जब शोर मचाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने धारदार हथियार से महिला की गर्दन पर वार कर दिया और वहां से फरार हो गए.

मौके पर पहुंचे आसपास को लोगों और पुलिस ने महिला को तत्काल सिविल हॉस्पिटल रुड़की में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने महिला को प्राथमिक उपचार दिया और गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है. बता दें हरिद्वार जिले में बदमाश लगातार पुलिस को इस तरह की चुनौती दे रहे हैं. सोमवार की इस घटना के बाद इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं.

Last Updated : Feb 5, 2024, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details