उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शरारती तत्वों ने खंडित कर दी भगवान की प्रतिमा, रोड जामकर लोगों ने किया प्रदर्शन, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

अलीगढ़ में शरारती तत्वों ने मंदिर में घुसकर भगवान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त (Aligarh temple statue damaged ) कर दिया. हिंदूवादी संगठनों ने घटना का विरोध करते हुए जाम लगा दिया.

अलीगढ़ में भगवान की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर हंगामा हो गया.
अलीगढ़ में भगवान की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर हंगामा हो गया.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 7:19 AM IST

अलीगढ़ में भगवान की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर हंगामा हो गया.

अलीगढ़ : शहर के सिविल लाइन इलाके के सुदामापुरी में शनिवार को शरारती तत्वों ने धार्मिक स्थल पर भगवान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर भारी मात्रा में हिंदूवादी कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. रोड जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. पुलिस अधिकारी मौके पर टीम के साथ पहुंच गए. नई प्रतिमा लगवाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.

क्षेत्रीय लोगों ने बताया लम्बे समय से नशेड़ी व जुआरी किस्म के लोगों ने धार्मिक स्थल के पास अपना अड्डा बना रखा है. कई बार पुलिस से शिकायत की गई है लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया. पुजारी मंदिर में पहुंचे तो देखा कि भगवान की प्रतिमा क्षतिग्रस्त है. भारी मात्रा में हिंदूवादी कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. हंगामा करने लगे. रोड पर जाम लगाकर अपना विरोध जताया. सीओ समेत पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को जल्द ही नई प्रतिमा लगवाने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया.

स्थानीय निवासी शुभम शर्मा ने बताया कि दोपहर दो बजे के करीब सूचना मिली थी. मक्खन लाल धर्मशाला में सीताराम का मंदिर है. इसी मंदिर में भगवान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. वहीं मंदिर के पुजारी पंडित अश्वनी गौतम ने बताया कि मंदिर 200 साल पुराना है. प्राण प्रतिष्ठा के दिन यहां हवन पूजन और दीपदान का कार्यक्रम होना था. सीओ अशोक कुमार का कहना है कि द्वारकापुरी इलाके में स्थित मंदिर में किसी असामाजिक तत्व ने प्रतिमा खंडित कर दी है. तहरीर के आधार पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :63 वर्षीय महिला को हुआ इश्क, जमीन बेचकर 12 साल छोटे प्रेमी से रचाई शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details