मेरठ में सोमवार को युवती की हत्या कर शव को उपले के ढेर में जला दिया गया था. मेरठ : जिले में सोमवार को भावनपुर थाना क्षेत्र के छिलौरा गांव में युवती का अधजला शव मिला था. शिनाख्त कर ली गई है. पुलिस ने खुलासा किया है कि हत्या युवती के सगे मामा और मामी ने ही की थी. वे युवती के प्रेम संबंध से नाराज थे. इसी वजह से उन्होंने गला दबाकर उसकी हत्या के बाद शव को जला दिया था.
पुलिस ने की शिनाख्त : मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के छिलौरा गांव में बीते दिन एक युवती का शव उपले के ढेर में जला मिला था. पुलिस उस युवती के शव की पहचान कराने के प्रयास में जुटी थी. पुलिस इस घटना का खुलासा कर दिया है. शव की शिनाख्त भी कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक, युवती का किसी से प्रेम प्रसंग था. भांजी के प्रेम प्रसंग से उसके मामा-मामी नाराज थे. उन्होंने पहले घर में हत्या की, उसके बाद रविवार देर रात उसकी लाश को गांव के बाहर एक उपले के ढेर में डालकर जला दिया. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे. पुलिस की जांच में पता चला कि छिरौला औरंगाबाद मार्ग पर जिस युवती की अधजली लाश मिली थी, उसका नाम टीशा था. वह 21 साल की थी. एक शख्स ने अपनी बेटी के रूप में शिनाख्त की.
गला दबाकर कर दी थी हत्या :एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि परिजनों को सूचना देकर थाने बुलाया गया. पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई कि युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग था. इसी को लेकर परिजन टीशा से बेहद नाराज थे. पूछताछ में यह बात भी निकल कर सामने आई कि बीते रविवार को छिलौरा निवासी टीशा के मामा सोनू और मामी युवती के गांव गए थे. वहां से शाम के समय टीशा को उसके मामा-मामी अपने साथ छिलौरा ले आए थे. पूछताछ में मामा मामी ने खुलासा किया कि रात को काफी समझाया गया, लेकिन टीशा कोई बात सुनने को तैयार नहीं थी. सोनू ने रात में शराब पी और शराब पीने के बाद टीशा की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद लाश को गांव के बाहर एक उपले के ढेर में रखकर सबूत मिटाने के उद्देश्य से जला दिया. मृतका के बारे में पूछताछ के बाद यह बात भी सामने आई कि बीते दिनों टीशा घर से युवक के साथ गायब हो गई थी. मृतका के परिजनों को यह नागवार गुजरा. जिस वजह से घर में तनातनी थी.
मामा-मामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार :एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि मामा सोनू और उसकी पत्नी पूनम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि मृतका टीशा के मामा सोनू ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने पूरा प्लान बना लिया था कि उपले के ढेर में जब उसका शव राख हो जाएगा तब युवक पर भगा ले जाने का आरोप लगा देंगे. मौसम खराब होने और बूंदाबांदी होने से टीशा की लाश पूरी तरह से नहीं जल पाई और उसके बाद पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया तो उसमें एक कार उन्हें संदिग्ध दिखाई दी, जिसके नंबर की जब पड़ताल की गई तो राज खुल गया. मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि इस मामले में मृतका के मामा को गिरफ्तार कर लिया गया है और माता-पिता की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : युवती की हत्या कर शव उपलों के ढेर में जलाया, पुलिस ढूंढ रही मर्डर मिस्ट्री के सुराग
यह भी पढ़ें : बलरामपुर में महिला की हत्या का खुलासा, नाबालिग देवर और रिश्तेदार ने पहले मर्डर किया फिर शव के साथ दुष्कर्म किया