उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर में घूसखोर विपणन अधिकारी गिरफ्तार, 50 हजार की रिश्वत के चक्कर में नपा - Bribe in Bajpur - BRIBE IN BAJPUR

Marketing officer Arrest With Bribe Money बाजपुर में तैनात विपणन अधिकारी पचास हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार हुआ है. आरोपी धान मिल मालिक से रिश्वत मांग रहा था. अब आरोपी अधिकारी से पूछताछ की जा रही है.

Marketing officer Mohan Singh Arrested
बाजपुर में घूसखोर विपणन अधिकारी गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 25, 2024, 6:42 PM IST

रुद्रपुर:बाजपुर मंडी परिसर के खाद्य विभाग कार्यालय में तैनात विपणन अधिकारी यानी मार्केटिंग इंस्पेक्टर को विजिलेंस की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगते हुए रंगे हाथ दबोचा है. आरोपी मार्केटिंग इंस्पेक्टर धान मिल मालिक से सरकारी धान की कुटाई, सफाई और ढुलाई के एवज में साढ़े 19 रुपए प्रति क्विंटल की घूस मांग रहा था, लेकिन विजिलेंस के हाथ लगा गया. अब विजिलेंस की टीम अब आरोपी इंस्पेक्टर से पूछताछ में जुटी हुई है.

दरअसल, हल्द्वानी विजिलेंस की टीम ने उधम सिंह नगर के बाजपुर मंडी परिसर के खाद्य विभाग के कार्यालय वरिष्ठ विपणन अधिकारी में तैनात विपणन अधिकारी मोहन सिंह टोलिया को पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए धरा है. जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने हल्द्वानी विजिलेंस को एक शिकायत की थी. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि बन्ना खेड़ा में उसकी राइस मिल है. उसके मिल में सरकारी धान की कुटाई, धुलाई और सफाई की जाती है, लेकिन खाद्य विभाग कार्यालय मार्केटिंग इंस्पेक्टर मोहन सिंह टोलिया इस काम के लिए 19 रुपए 50 पैसे प्रति क्विंटल रिश्वत मांग रहा है.

वहीं, शिकायत के आधार पर हल्द्वानी से विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, जिसमें सभी आरोप सही पाए गए. जिसके बाद विजिलेंस ने जाल बुना और ट्रैप टीम को लगाया. इसी कड़ी में आज विजिलेंस की टीम ने आरोपी मार्केटिंग इंस्पेक्टर मोहन सिंह टोलिया को पीड़ित से ₹50 हजार की रिश्वत के साथ कार्यालय वरिष्ठ विपणन अधिकारी, खाद्य विभाग, बाजपुर से गिरफ्तार कर लिया. अब आरोपी टोलिया से विजिलेंस की टीम पूछताछ में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details