उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क जाम कर फायरिंग करना पड़ा भारी, पौड़ी पुलिस ने दबंगों की उतारी 'गर्मी' - Kotdwar Firing Case

Road Jam And Firing in Kotdwar उत्तराखंड के कोटद्वार में हाईवे जाम करने के बाद फायरिंग कर दादागिरी करने वाले दो दबंगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है.

Road Jam And Firing in Kotdwar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 24, 2024, 8:25 PM IST

श्रीनगर:पौड़ी जिले में कोटद्वार-दुगड्डा रोड पर सड़क जाम करने के बाद फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को पिस्टल और कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांचवें मील के पास पोकलैंड मशीन से सड़क पर पत्थर गिराकर रोड जाम कर दिया था. इसके बाद वो दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग करने लगे. जिससे लोग दहशत में आ गए, लेकिन पुलिस की गिरफ्तारी से नहीं बच पाए. वहीं, आरोपी उत्तर प्रदेश के ठेकेदार बताए जा रहे हैं.

पहले रोड जाम किया, फिर फायरिंग कर की दादागिरी:जानकारी के मुताबिक, आज तड़के 4:30 बजे डायल 112 पर कोटद्वार कोतवाली पुलिस को एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि दो लोगों ने पौड़ी-कोटद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांचवें मील के पास पोकलैंड मशीन से सड़क पर पत्थर गिराकर सड़क जाम कर दिया है. साथ ही मौके पर फायरिंग भी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही कोटद्वार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचने पर पोकलैंड मशीन से सड़क पर पत्थर गिराकर रोड को जाम किया गया था.

इसके बाद पुलिस की टीम ने लोगों से पूछताछ की. साथ ही साक्ष्य जुटाए तो घटना की पुष्टि हो गई. जिस पर पुलिस ने दो युवक अक्षय कुमार और तरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से एक पिस्टल समेत चार कारतूस भी बरामद हुए. जिसके बाद उन्हें कोतवाली ले जाया गया और उनके खिलाफ मु.अ.सं- 244/24, धारा 109/45/126(2) बीएनएस, 3/7 सीएलए एक्ट और 26/30 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.

आरोपियों के नाम-

  1. अक्षय कुमार, निवासी- प्रेमपुरी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
  2. तरुण कुमार, निवासी- ग्राम पतलोई, सिरखेड़ा, मथुरा, उत्तर प्रदेश

मामले में जैसे ही शिकायत मिली, वैसे ही तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जिनके पास से एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद हुए हैं. दोनों के खिलाफ अब वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.- जया बलूनी, एएसपी, कोटद्वार

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details