हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के हीरानगर निवासी पॉलिटेक्निक कॉलेज में तैनात कनिष्ठ लिपिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बिस्तर पर उनका शव मिला जो अकड़ चुका था और पूरा शरीर नीला पड़ चुका था. बताया जा रहा है कि कनिष्ठ सहायक नैनीताल रोड स्थित एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में तैनात थे. पत्नी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
हल्द्वानी में पॉलिटेक्निक के जूनियर क्लर्क की मौत, बिस्तर पर मिला शव - Haldwani junior clerk death - HALDWANI JUNIOR CLERK DEATH
Junior clerk of Polytechnic died in Haldwani हल्द्वानी में पॉलिटेक्निक कॉलेज के जूनियर क्लर्क की मौत हो गई. रात को सोया क्लर्क सुबह मृत पाया गया. टीकम सिंह नाम का जूनियर क्लर्क जेल रोड हीरानगर में अपने परिवार के साथ रहता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![हल्द्वानी में पॉलिटेक्निक के जूनियर क्लर्क की मौत, बिस्तर पर मिला शव - Haldwani junior clerk death HALDWANI CRIME NEWS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-05-2024/1200-675-21405513-thumbnail-16x9-.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : May 7, 2024, 8:28 AM IST
बताया जा रहा है कि मूलरूप से नैनीताल जनपद के पदमपुरी निवासी 44 वर्षीय टीकम सिंह बिष्ट नैनीताल स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में कनिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात थे. वह जेल रोड हीरानगर में पत्नी प्रेमा बिष्ट, दो बेटों और एक बेटी के साथ रहते थे. पत्नी प्रेमा सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत हैं. पत्नी के मुताबिक रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के चलते वह देर में सोए.
जब पत्नी प्रेमा उठीं तो टीकम को भी उठाया. लेकिन वह नहीं उठे. उनका शरीर अकड़ कर नीला पड़ चुका था. आनन-फानन में वह एंबुलेंस की मदद से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले गईं. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि टीकम की मौत हार्ट अटैक से भी हो सकती है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: टनकपुर में वन बीट अधिकारी की सरकारी आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, तमंचे से लगी गोली