आगराः आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने जगनेर थाना क्षेत्र की छेड़छाड़ से आहत पीड़िता की आत्महत्या के मामले में दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है. आरोप है कि, दरोगा ने छेड़छाड़ की शिकायत पर भी सख्त कार्रवाई नहीं की. जबकि, पीड़िता और उसके पिता ने पुलिस से गुहार लगाई थी. पीड़िता के परिवार का आरोप है कि, अगर पुलिस आरोपित पर कार्रवाई करती तो आज उनकी बेटी की जिंदा होती. एसीपी आफिस में शिकायत के बाद भी पुलिस हरकत में नहीं आई थी जिससे बेटी ने आत्मघाती कदम उठाया था.
इस मामले में आगरा पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड ने युवती से छेड़छाड़ के मामले में लापरवाही बरतने पर जगनेर थाना के विवेचक दरोगा वीरेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने कार्य में लापरवाही बरतने पर मलपुरा थाना में तैनात दरोगा सुनील दीक्षित और बरहन थाना के मुख्य आरक्षी को लाइन हाजिर किया है. जिससे पुलिस महकमा खलबली मची हुई है.
युवती से छेड़छाड़ की घटना में बरती लापरवाही
पीड़िता के पिता ने बताया कि, 24 फरवरी को गांव से बाहर था. घर पर बेटी और बेटा था. रात में आरोपी घर में घुस आया था. उसने बेटी के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ की थी. जब बेटी ने शोर मचाया तो आरोपी भाग गया था. जब मैं अलगे दिन लौट कर आया तो बेटी ने आरोपी की करतूत बताई थी. जिस पर पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने बेटी का मेडिकल कराया. बयान भी दर्ज किए. मगर, आरोपित को नहीं पकड़ा. आरोपी के परिजन ने पुलिस की मिलीभगत से फर्जी साक्ष्य दिए. जिसमें आरोपी को स्कूल से जारी ट्रांसफर सर्टिफिकेट में नाबालिग बनाया गया. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस की मिलीभगत से आरोपी और उसके परिजन मुकदमा वापस लेने और समझौता करने का दबाव बना रहे थे.
एसीपी कार्यालय में शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं
पीड़िता के पिता ने बताया कि, जब थाना पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो तीन दिन पहले पूरे मामले की शिकायत खेरागढ़ एसीपी कार्यालय में की. इसके बाद भी थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.बीते शनिवार को आरोपी और उसके परिजन ने धमकी दी. जिससे आहत होकर बेटी ने आत्महत्या कर ली थी. इस बारे में डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया कि, आरोपित के खिलाफ कार्रवाई हुई है. आरोपी और उसके परिजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
Agra Girl Suicide Case: छात्रा आत्महत्या केस में दारोगा पर गिरी गाज, लाइन हाजिर - Agra Girl Suicide Case
आगरा छात्रा आत्महत्या केस में दारोगा पर गाज गिरा है. कमिश्नर ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है.
ोे्ि
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 12, 2024, 9:02 AM IST