उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चलती ट्रेन से नीचे गिरा यात्री, इलाज के दौरान तोड़ा दम, मोबाइल छीनने वक्त हुआ हादसा - Train accident - TRAIN ACCIDENT

Train accident किच्छा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के गेट पर खड़े यात्री का चोर ने मोबाइल चोरी करने की कोशिश की, छीनाझपटी में यात्री ट्रेन से नीचे गिर गया है. घटना के बाद जीआरपी पुलिस यात्री को घायल अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गई, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 27, 2024, 10:19 PM IST

हल्द्वानी: किच्छा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन के गेट पर बैठे यात्री का मोबाइल छीनने के चक्कर में यात्री ट्रेन से नीचे गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल यात्री को रेलवे पुलिस हल्द्वानी द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल जीआरपी पुलिस मोबाइल छीनने वाले चोर की तलाश कर रही है. मृतक व्यक्ति की पहचान दिलीप कुमार के रूप में हुई है.

उत्तर प्रदेश का रहने वाला था दिलीप:मिली जानकारी के अनुसार बरेली (उत्तर प्रदेश) के थाना देवरनियां अंतर्गत आने वाले गांव भूपतपुरा निवासी दिलीप कुमार (25) रुद्रपुर में कपड़ों के शोरूम में सेल्समेन था. दिलीप यहां भाई के साथ रहता था, उसका भाई सिडकुल में कार्य करता है. दिलीप नौकरी के साथ-साथ स्नातक की पढ़ाई भी कर रहा था. परिजनों के मुताबिक दिलीप अपने रिश्तेदार के साथ पूर्णागिरि जाने की योजना बना रहा था. जिससे रिश्तेदार ने उसे देवरनियां आने को कहा था.

झटका लगने से नीचे गिर गया था दिलीप:देवरनियां से सभी एक साथ जाने वाले थे. सुबह करीब आठ बजे दिलीप किच्छा स्टेशन से ट्रेन पर सवार हुआ. दिलीप ट्रेन में गेट पर बैठकर मोबाइल चला रहा था. इसी दौरान किसी ने उसका मोबाइल छीना और झटका लगने से दिलीप चलती ट्रेन से नीचे गिरकर घायल हो गया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मोबाइल छीनने वाले चोर की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details