उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक और युवती ने एक साथ की जान देने की कोशिश, विश्वनाथम क्रूज के सदस्यों ने युवती को बचाया - suicide attempt - SUICIDE ATTEMPT

वाराणसी में एक युवक और युवती एक साथ जान देने की कोशिश की. युवती को तो किसी तरह बचा लिया गया, जबकि युवक का पता नहीं चल पाया.

ेि्प
पिे्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 8:36 AM IST

वाराणसी :शहर में एक युवक और युवती ने एक साथ जान देने की कोशिश की. गंगा से होकर गुजर रही विश्वनाथम क्रूज के तीन क्रू सदस्यों ने दोनों को बचाने के लिए छलांग लगा दी. काफी खोजबीन के बाद युवती को तो बचा लिया गया लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया. एनडीआरएफ की टीम ने युवती का उपचार किया. उसकी हालत खतरे से बाहर है. वहीं युवक की तलाश की जा रही है. दोनों ने यह कदम क्यों उठाया अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

घटना बुधवार की शाम 7 बजे के आसपास की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक और युवती लड़ते-झगड़ते मालवीय पुल पर पहुंचे. इससे पहले लोग कुछ समझ पाते कि दोनों ने आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसी दौरान पुल के नीचे से विश्वनाथम क्रूज गुजर रही थी.

क्रूज मालिक सोनू साहनी (अज्जू) और क्रू मेंबर्स रवि साहनी और विशाल साहनी की नजर भी युवक और युवती पर पड़ी. इसके बाद उन्होंने दोनों को बचाने के लिए क्रूज से छलांग लगा दी. कुछ देर की मशक्कत के बाद युवती को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया.

एनडीआरएफ की टीम ने युवती का प्राथमिक उपचार किया. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. युवती को जल पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं एनडीआरएफ व जल पुलिस की टीम युवक की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें :मौत के कुएं में स्टंट के दौरान बिगड़ा संतुलन, बाइक समेत नीचे गिरकर युवक की मौत

कांग्रेस ने 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, रायबरेली-अमेठी में अभी इंतजार, सीतापुर से नकुल दुबे प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details