वाराणसी :शहर में एक युवक और युवती ने एक साथ जान देने की कोशिश की. गंगा से होकर गुजर रही विश्वनाथम क्रूज के तीन क्रू सदस्यों ने दोनों को बचाने के लिए छलांग लगा दी. काफी खोजबीन के बाद युवती को तो बचा लिया गया लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया. एनडीआरएफ की टीम ने युवती का उपचार किया. उसकी हालत खतरे से बाहर है. वहीं युवक की तलाश की जा रही है. दोनों ने यह कदम क्यों उठाया अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
घटना बुधवार की शाम 7 बजे के आसपास की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक और युवती लड़ते-झगड़ते मालवीय पुल पर पहुंचे. इससे पहले लोग कुछ समझ पाते कि दोनों ने आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसी दौरान पुल के नीचे से विश्वनाथम क्रूज गुजर रही थी.
क्रूज मालिक सोनू साहनी (अज्जू) और क्रू मेंबर्स रवि साहनी और विशाल साहनी की नजर भी युवक और युवती पर पड़ी. इसके बाद उन्होंने दोनों को बचाने के लिए क्रूज से छलांग लगा दी. कुछ देर की मशक्कत के बाद युवती को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया.