उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली के बहाने महिला चिकित्सक की कार रुकवाकर छेड़छाड़, विरोध करने पर पति की पिटाई - female doctor teasing - FEMALE DOCTOR TEASING

कानपुर में दबंगों ने होली के बहाने महिला चिकित्सक से छेड़खानी की. तमंचा दिखाकर कार का शीशा नीचे करवा दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

्रिt
रुि्र

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 6:35 AM IST

कानपुर :नजीराबाद इलाके में होली पर दबंगों ने महिला डॉक्टर की कार रोककर रंग लगाने के बहाने छेड़खानी की. महिला डॉक्टर के पति के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई. महिला चिकित्सक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि 24 मार्च की रात करीब 11 बजे वह अपने पति के साथ कार से मरियमपुर चौराहे की तरफ किसी काम से जा रहीं थीं. इसी बीच हवेली रेस्टोरेंट से कुछ ही दूरी पर रास्ते में रखी होली के पास कुछ लोग डांस कर रहे थे.

महिला चिकित्सक का आरोप है कि जब उसने कार का हॉर्न देकर लोगों से किनारे होने के लिए कहा तो उनमें से एक युवक ने अश्लील इशारे किए. कार में बैठे चिकित्सक के पति ने जब इसका विरोध जताया तो दबंगों ने तमंचा दिखाकर जबरदस्ती कार का शीशा खुलवा लिया. इसके बाद रंग लगाने के बहाने छेड़खानी की.

दबंगों ने कार में बैठे चिकित्सक के पति की पिटाई भी कर दी. नजीराबाद थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात कमांडो को लगी गोली, हालत नाजुक, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में उमेश पाल के घर पर बमबाजी का आरोप, परिजनों ने जारी किया CCTV फुटेज, पुलिस ने किया इंकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details