कानपुर :नजीराबाद इलाके में होली पर दबंगों ने महिला डॉक्टर की कार रोककर रंग लगाने के बहाने छेड़खानी की. महिला डॉक्टर के पति के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई. महिला चिकित्सक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि 24 मार्च की रात करीब 11 बजे वह अपने पति के साथ कार से मरियमपुर चौराहे की तरफ किसी काम से जा रहीं थीं. इसी बीच हवेली रेस्टोरेंट से कुछ ही दूरी पर रास्ते में रखी होली के पास कुछ लोग डांस कर रहे थे.
महिला चिकित्सक का आरोप है कि जब उसने कार का हॉर्न देकर लोगों से किनारे होने के लिए कहा तो उनमें से एक युवक ने अश्लील इशारे किए. कार में बैठे चिकित्सक के पति ने जब इसका विरोध जताया तो दबंगों ने तमंचा दिखाकर जबरदस्ती कार का शीशा खुलवा लिया. इसके बाद रंग लगाने के बहाने छेड़खानी की.