उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंक में नकली सोना गिरवी रख 5 ठगों ने ले लिया 50 लाख का लोन, किस्त जमा न करने पर सामने आया फर्जीवाड़ा - मैनपुरी बैंक नकली सोना लोन

मैनपुरी में जालसाजों ने बैंक के ही कर्मचारियों की मिलीभगत से नकली सोना (fake gold 50 lakhs loan fraud) गिरवी रखकर 50 लाख का लोन ले लिया. लोन की किस्त न आने पर बैंक सोने के जेवरात की जांच कराई तो वे नकली निकले. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etsvd
fsdh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 9:06 AM IST

बैंक में नकली सोना गिरवी रख 50 लाख की ठगी.

मैनपुरी :जालसाजों ने प्राइवेट बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर 50 लाख रुपये का लोन ले लिया. बैंक ने सोने की जांच कराई तो वे नकली निकले. ठगों ने वैल्यूअर व बैंक की महिला सेल्स ऑफिसर के साथ मिलकर यह साजिश रची. लोन के बाद किस्त न भरने पर बैंक प्रबंधन को शक हुआ. इसके बाद सोने की जांच में पूरी सच्चाई सामने आ गई. मामले में वैल्यूअर, सेल्स ऑफिसर और पांचों जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

अलग-अलग तारीखों पर किया था आवेदन :मामला जिले के बेवर एचडीएफसी बैंक शाखा का है. बैंक के लोकेशन मैनेजर लखनऊ निवासी आयुष अग्रवाल ने बताया कि अलग-अलग तारीखों में विकास कुमार पुत्र श्रीनिवास निवासी अशोक नगर सहरिया जिला इटावा, मोहित कुमार पुत्र आदित्य कुमार निवासी 101 निकट कपूर वाली गली मोहल्ला कटरा मैनपुरी, संदीप भारद्वाज निवासी पुराना बाजार बेवर, शैलेंद्र कुमार शर्मा निवासी 74/1184, काशीराम कॉलोनी, गढ़िया हैबतपुर फतेहगढ़, जिला फर्रुखाबाद, आर्यन मिश्रा पुत्र कमल किशोर निवासी पुराना बाजार बेवर ने बैंक से गोल्ड लोन के लिए आवेदन किया.

बैंक के दो कर्मियों ने भी दिया ठगों का साथ :इसके बाद पांचों जालसाजों ने बैंक के वैल्युअर दिनेश सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी डॉ. ओमहरी वाली गली कस्बा बेवर व सेल्स ऑफिसर सपना गुप्ता की मदद से फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पांचों जालसाजों ने लगभग 50 लाख रुपए का गोल्ड लोन बैंक से हासिल किया. विकास कुमार द्वारा 4,92,500, मोहित कुमार द्वारा 1525300, संदीप भारद्वाज द्वारा 657400, शैलेंद्र कुमार शर्मा द्वारा 9,21,500 व आर्यन मिश्रा द्वारा 1401000 रुपये का लोन लिया गया. पांचों व्यक्तियों ने बैंक से कुल मिलाकर 49 लाख 97 700 रुपए का गोल्ड लोन लिया. लोन की किस्त न भरने पर बैंक प्रबंधन को शक होने लगा. इसके बाद बैंक ने जालसाजों की ओर से गिरवी रखे गए सोने के जेवरातों की जांच कराई गई. इसमें ये सभी नकली पाए गए. इसके बाद पुलिस ने आयुष अग्रवाल की तहरीर पर पांचों नामजदों समेत बैंक वैल्यूअर दिनेश सिंह, सेल्स ऑफिसर सपना गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :शाहरुख खान के बंगले की नकल कर अतीक अहमद ने बनवाई थी 3 करोड़ 70 लाख की कोठी, जल्द होगी कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details