जौनपुर :पिछले एक सप्ताह से शाहगंज सर्किल में क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है. ताजा मामला सरपतहा थाना क्षेत्र के पट्टी नरेन्द्रपुर बाजार का है. यहां बेखौफ नकाबकोश बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर हार्डवेयर कारोबारी को गोली मार दी. इससे व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है. एसपी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित कर दी हैं. वारदात के पीछे का कारण पैसे लेन-देन बताया जा रहा है.
सरपतहा थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार के निवासी लाल बहादुर सोनी पुत्र स्व. रामपलट की सोनी बाजार में हार्डवेयर की दुकान है. कारोबारी ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपनी दुकान पर बैठे थे. इसी बीच कुछ कुछ बदमाश पहुंचे. बोले कि उधार पैसा लिया है, उसे वापस कर दो. उनसे पूछा कि कैसा पैसा, इस पर एक बदमाश तमंचा निकालकर उन पर गोलियां चलाने लगा. एक गोली कंधे को चीरते हुए निकल गई. दूसरी गोली पेट में लगी. मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.