उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार बदमाशों ने दुकान में घुसकर हार्डवेयर कारोबारी को मारी गोली, हालत गंभीर, वाराणसी रेफर - Jaunpur shop firing

जौनपुर में दुकान में घुसकर बदमाशों ने हार्डवेयर कारोबारी (Jaunpur crook businessman shot) को गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 8:34 AM IST

बदमाशों ने हार्डवेयर कारोबारी को गोली मार दी

जौनपुर :पिछले एक सप्ताह से शाहगंज सर्किल में क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है. ताजा मामला सरपतहा थाना क्षेत्र के पट्टी नरेन्द्रपुर बाजार का है. यहां बेखौफ नकाबकोश बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर हार्डवेयर कारोबारी को गोली मार दी. इससे व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है. एसपी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित कर दी हैं. वारदात के पीछे का कारण पैसे लेन-देन बताया जा रहा है.

सरपतहा थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार के निवासी लाल बहादुर सोनी पुत्र स्व. रामपलट की सोनी बाजार में हार्डवेयर की दुकान है. कारोबारी ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपनी दुकान पर बैठे थे. इसी बीच कुछ कुछ बदमाश पहुंचे. बोले कि उधार पैसा लिया है, उसे वापस कर दो. उनसे पूछा कि कैसा पैसा, इस पर एक बदमाश तमंचा निकालकर उन पर गोलियां चलाने लगा. एक गोली कंधे को चीरते हुए निकल गई. दूसरी गोली पेट में लगी. मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

घटना के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल व्यापारी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची. यहां से व्यापारी की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा समेत कई थानों की पुलिस फोर्स जिला अस्पताल पहुंची. एसपी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि लाल बहादुर सोनी को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी है. घायल की निशानदेही के आधार पर पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है. उनकी धर-पकड़ के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही वे पकड़ लिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें :रामलला के दर्शन करने पर मुस्लिम को बिरादरी से बाहर निकालने की धमकी, गांव में पहुंची पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details