रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आईआईटी की एक छात्रा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि छात्रा का शव कमरे में पड़ा मिला. जिससे छात्रों में हड़कंप मच गया, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.जानकारी के मुताबिक छात्रा हैदराबाद की रहने वाली है.वहीं पुलिस कमरे में मिले सुसाइड नोट की जांच करने में जुट गई है. वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है.
रुड़की में आईआईटी छात्रा का कमरे में मिला शव, पड़ताल में जुटी पुलिस - छात्रा की मौत
Death Of Student रुड़की में आईआईटी की छात्रा का शव कमरे में पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की तो मौके पर सुसाइड नोट मिला है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 12, 2024, 7:24 AM IST
|Updated : Feb 12, 2024, 12:32 PM IST
छात्रा की मौत से मचा हड़कंप: बता दें कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि आईआईटी रुड़की में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस द्वारा छात्रावास में संस्थान के अधिकारी और कर्मचारी की मौजूदगी में छात्रावास का दरवाजा खुलवा कर देखा गया तो छात्रा का कमरे में शव पड़ा मिला. पुलिस द्वारा मौके पर छानबीन की गई तो सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
पढ़ें-हरिद्वार में भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष ने की खुदकुशी, भीमताल में बी फार्मा की छात्रा का कमरे में मिला शव
दुर्गंध आने के बाद खोला गया कमरा: जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा हैदराबाद की रहने वाली है.पुलिस के मुताबिक शव से आ रही दुर्गंध से घटना 4 से 5 दिन पुरानी प्रतीत हो रही है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.