कानपुर: शहर से एक थप्पड़बाज गर्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़की चौकी इंचार्ज को एक बाद एक कई थप्पड़ मार रही है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच की बात कही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
गंगा बैराज चौकी इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि वह रोजाना की तरह रविवार को भी गंगा बैराज में चेकिंग कर रहे थे. रविवार को गंगा बैराज पर काफी भीड़ होती है. इस वजह से जो गाड़ियां रोड के किनारे खड़ी हुई थी वह उन्हें हटवा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने रोड किनारे बिना नंबर प्लेट की स्कूटी को खड़ा देखा, जैसे ही वह स्कूटी के पास पहुंचे तभी एक युवती स्कूटी पर बैठकर भागने लगी जैसे ही उन्होंने युवती से इसे लेकर पूछताछ करने की कोशिश की तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध पर युवती ने मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद चौकी इंचार्ज का कॉलर पकड़कर एक के बाद एक कई तमाचे जड़ दिए. मौके पर मौजूद किसी स्थानीय ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, भीड़ जुटती देख युवती स्कूटी लेकर खिसक गई.
दरअसल, जो वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उसमें साफ-तौर पर युवती की दबंगई दिखाई दे रही है.वीडियो में एक सफेद रंग की स्कूटी सड़क के किनारे पड़ी हुई दिखाई दे रही है. स्कूटी में आगे की तरफ कोई भी नंबर नहीं नजर आ रहा है.वही, वायरल वीडियो में युवती पुलिसकर्मी से अभद्रता करते हुए उसे थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रही है.