बलियाः दोकटी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. गुरुवार की रात एक युवक ने घर मे युवती को बुलाकर गोली मार दी. इसके बाद वह शव छोड़कर फरार हो गया. सुबह लोगों को इसकी सूचना हुई तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर तमंचा बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि एक गांव निवासी ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी को सूर्य प्रताप सिंह, पिता देवेन्द्र नाथ सिंह व माता सुनीता सिंह ने अपने घर बुलाया. घर पर सूर्य प्रताप सिंह ने उसके सीने में गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गई. पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पूछताछ के लिए पुलिस ने देवेंद्र नाथ सिंह को हिरासत में ले लिया है. पुलिस को युवती की डायरी का एक पन्ना मिला है. इसमें युवती की ओर से ब्लैकमेलिंग, शारीरिक शोषण व परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. वहीं, आरोपी द्वारा मोबाइल पर अश्लील बातें करने का भी आरोप लगाया है.