रुड़की: कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 13.30 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शहजाद निवासी मंगलौर बताया है.
दरअसल पुलिस गश्त के लिए रुड़की रेलवे स्टेशन गई थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति शक्ति विहार जाने वाले रोड पर खड़ा हुआ है और उसके पास स्मैक है, जो स्मैक बेचने के लिए यहां पर आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति की घेराबंदी की गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी व्यक्ति को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली. इसी बीच पुलिस को आरोपी के पास से 13.30 ग्राम अवैध स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया.