हल्द्वानी: साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक साइबर ठग ने एक युवती से उसका जीजा बनकर 20 हजार रुपये की ठगी की है. ठगी का पता चलने के बाद युवती ने घटना के संबंध में साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि ठग ने एआई तकनीक का इस्तेमाल करके युवती के साथ ठगी की है.
जीजा बनकर ठग ने ट्रांसफर करवाए 20000 रुपये: दरअसल ठग ने युवती को फोन किया और उसके जीजा की हूबहू आवाज निकालकर अपनी परेशानी बताई और युवती से 20 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश मुरादाबाद की रहने वाली यूभी चौधरी हल्द्वानी में निजी कंपनी में काम करती है.
बहन से बात करने पर ठगी का चला पता: पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गुरूवार उनके पास अंजान नंबर से कॉल आई और बात करने वाले ने खुद को उसका जीजा बताया. जीजा की आवाज में ठग ने अपनी परेशानी बताकर उससे 20 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए, वहीं, जब दोबारा जालसाज ने 30 हजार की रकम मांगी और कहा कि 30000 शाम को वह 50 हजार रुपये लौटा देगा. जिससे युवती को अजीब लगा. इसके बाद युवती ने अपनी दीदी को फोन किया,तो ठगी का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें:पुलिस के हत्थे चढ़ा चरस तस्कर, लक्सर में 3 आरोपी भी गिरफ्तार
साइबर सेल को ट्रांसफर किया गया मामला : साइबर सेल प्रभारी सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मामला साइबर सेल को ट्रांसफर किया गया है.
ये भी पढ़ें:लक्सर में चरस तस्कर गिरफ्तार, महिला के कुंडल लूटने वाला आरोपी भी हत्थे चढ़ा