उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में घायल फॉरेंसिक एक्सपर्ट के बेटे की मौत, हल्द्वानी लालकुआं हाईवे पर कार और कैंटर की भिड़ंत, आधा दर्जन लोग घायल - Haldwani road accident - HALDWANI ROAD ACCIDENT

Dayal Sharan Sharma son passes away प्रसिद्ध फॉरेंसिक एक्सपर्ट दयाल शरण शर्मा के घायल बेटे की दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं, हल्द्वानी लालकुआं हाईवे पर कैंटर और कार के बीच टक्कर हो गई है. जिससे हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 25, 2024, 8:50 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 8:56 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड के प्रसिद्ध फॉरेंसिक एक्सपर्ट दयाल शरण शर्मा के सड़क हादसे में घायल बेटे की एक सप्ताह बाद इलाज के दौरान दिल्ली एम्स में मौत हो गई है. घायल धीरज शरण शर्मा का 16 अप्रैल को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के पास एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद घायल धीरज का एम्स में उपचार चल रहा था. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, एक दूसरी घटना में हल्द्वानी लालकुआं हाईवे पर कार और कैंटर की भिड़ंत हो गई. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये.

सुशीला तिवारी अस्पताल के पास हुआ था हादसा:बताया जा रहा है कि रुद्रपुर स्थित फॉरेंसिक साइंस विभाग के संयुक्त निदेशक दयाल शरण शर्मा का बेटा धीरज शरण (उम्र 24 साल) एलएलएम कर रहा था. वह कुछ दिन पहले हल्द्वानी स्थित अपने घर आया था. धीरज 16 अप्रैल को अपनी बाइक से डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल के पास से होते हुए घर की ओर जा रहा था, तभी आगे चल रहे ई-रिक्शा ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिससे धीरज की बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई और वह घायल हो गया.

धीरज ने इलाज के दौरान दिल्ली एम्स में तोड़ा दम:घटना के बाद धीरज को पहले सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे आनन-फानन में प्राथमिक उपचार दिया गया. जिसके बाद धीरज को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया, जहां पर आज उपचार के दौरान धीरज की मौत हो गई है. दयाल शरण शर्मा के दो बेटे और एक बेटी है. बड़ा बेटा ओएनजीसी (ऑयल एंड नेचुरल गैस लिमिटेड) में बतौर इंजीनियर कार्यरत है, जबकि बेटी जज है.

हल्द्वानी लालकुआं हाईवे पर भीषण सड़क हादसा:हल्द्वानी लालकुआं हाईवे पर आईओसी डिपो के पास कैंटर और कार के बीच टक्कर होने का मामला सामने आया है. हादसे में कार सवार छह लोग घायल हुए हैं. जिसमें से सास-बहू की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा कि घायल सभी लोग हल्द्वानी के एक व्यापारी परिवार से हैं.
ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 25, 2024, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details