उत्तराखंड

uttarakhand

रुड़की में मामूली बात पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, देखिए वीडियो - Roorkee clash

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 10:47 AM IST

Updated : Sep 4, 2024, 12:34 PM IST

Fight between two parties in Roorkee पिरान कलियर इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चल गए. एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले गई. पूछताछ में पता चला कि मोबाइल को लेकर पूरा विवाद हुआ था.

ROORKEE CRIME NEWS
रुड़की अपराध समाचार (Photo- ETV Bharat)

रुड़की में दो पक्षों में मारपीट (Video- ETV Bharat)

रुड़की: हरिद्वार जिले रुड़की स्थित पिरान कलियर थाना क्षेत्र में पूर्व प्रधान प्रत्याशी रहे और दूसरे पक्ष के युवकों में बीच चौराहे पर विवाद हो गया. दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि जमकर लाठी डंडे चलने लगे. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद किसी शख्स पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया.

दो पक्षों में चौराहे पर मारपीट: पिरान कलियर थाना क्षेत्र के इस वीडियो में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडों से वार किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल बीच-बचाव किया गया. इसके बाद पुलिस ने बीच बाजार में उत्पात मचा रहे लोगों को हिरासत में लिया और चौकी ले आई. चौकी में उनसे पूछताछ की गई.

खुलेआम चल गए लाठी-डंडे: जानकारी के मुताबिक कोटा माच्छरहेड़ी गांव निवासी मुज्जमिल नामक व्यक्ति पूर्व प्रधान प्रत्याशी रहा है. मंगलवार की शाम मुजम्मिल किसी काम से जा रहा था. इसी दौरान गांव के ही कुछ युवकों के साथ उसका विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में बीच चौराहे पर जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. इसी दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. बताया गया है कि इस झगड़े में एक पक्ष के व्यक्ति को चोटें आई हैं.

दोनों पक्षों को चौकी लाई पुलिस: वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को बमुश्किल शांत किया. इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को धनोरी चौकी ले गई जहां पर उनसे पूछताछ की गई. बताया गया है कि दोनों पक्षों में मोबाइल फोन को लेकर विवाद हुआ. धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि कोटा माच्छरहेड़ी में बीच बाजार में झगड़ा कर रहे लोगों को चौकी लाया गया. दोनों पक्षों से घटना की जानकारी जुटाई गई है. उन्होंने कहा कि तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.

ये था पूरा मामला: बताया गया है कि कोटा माच्छरहेड़ी गांव के चौराहे पर शाहबाज नामक व्यक्ति की टेलीकॉम की दुकान है. एक पक्ष के लोगों ने शाहबाज से मोबाइल खरीदा था, जिसमें कोई खराबी आ गई थी. ये लोग मोबाइल को लेकर दुकान पर पहुंचे और इसी दौरान उनमें कहासुनी हो गई. जिसके बाद गांव के जिम्मेदार पूर्व प्रधान प्रत्याशी रहे मुजम्मिल को आपसी सुलह कराने के लिए मौके पर बुलाया गया. मुजम्मिल पर युवकों ने एक पक्षीय बात रखने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट कर दी. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया है.
ये भी पढ़ें: रुड़की: युवक को बंधक बनाकर पीटा, सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर हुई बहस, मुकदमा दर्ज

Last Updated : Sep 4, 2024, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details