बागेश्वर:'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के बीच नवजात बच्चों के मिलते भ्रूण इन सभी अभियानों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं. दरअसल ताजा मामला बागेश्वर से सामने आया है, जहां एक नवजात का भ्रूण मिला है. भ्रूण के आधे हिस्से को कुत्तों ने खा लिया था. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को अपने कब्जे में लिया.
बागेश्वर में सड़क किनारे मिला भ्रूण, कुत्तों ने आधे से ज्यादा नोंच खाया - बागेश्वर क्राइम न्यूज
fetus found in bageshwar बागेश्वर के नदीगांव पैदल मार्ग पर नवजात का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि भ्रूण के आधे हिस्से को कुत्तों ने खा लिया था. बहरहाल पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 27, 2024, 9:43 PM IST
नवजात भ्रूण के पीछे का हिस्सा कुत्तों ने खाया:बता दें कि बागेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नदीगांव पैदल रास्ते पर एक नवजात का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों के शोर करने पर कुत्ते भ्रूण को बीच रास्ते में छोड़ गए थे. प्रत्यदर्शियों के अनुसार नवजात भ्रूण के पीछे का हिस्सा कुत्तों ने खा लिया था. वहीं, कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई कि नदीगांव पैदल रास्ते पर एक नवजात का भ्रूण कुत्ते खा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लिया. उन्होंने कहा कि भ्रूण करीब पांच महीने का है. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा.
ये भी पढ़ें:श्रीनगर में इंसानियत हुई शर्मसार, नवजात भ्रूण को कुत्तों ने नोंच नोंच कर खाया
श्रीनगर में मिला था नवजात का भ्रूण:गौर रहे कि इससे पहले श्रीनगर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी. दरअसल चौरास पुल के समीप नवजात का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई थी. गढ़वाल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने इस भ्रूण को सबसे पहले देखा था. जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी थी.
ये भी पढ़ें:'हर महीने 20-25 भ्रूण हत्याएं' : कर्नाटक में दो डॉक्टर समेत पांच गिरफ्तार