फिरोजाबाद :जिले में गुरुवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि अनियंत्रित डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई. वहीं, दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक पर सवार पिता अपनी बेटी के शादी के कार्ड बांटने के लिए दोनों बेटों के साथ कहीं जा रहा था. घटना रजावली थाना क्षेत्र में जालिमपुर गांव के पास हुई. 4 मार्च को बेटी की शादी होनी है.
रजावली थाना इलाके के गांव मिलिक निवासी रिटायर्ड कर्मचारी चंद्रपाल के घर गुरुवार को उस वक्त खुशियां मातम में बदल गईं जब, वह बेटी की शादी का कार्ड बांटने दो बेटों के साथ कहीं जा रहा था. तभी जलिमपुर गांव के पास बालू से भरे डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों को अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने पिता और उसके एक बेटे को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे बेटे की हालत गंभीर है.