उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस का सिपाही बनकर लोगों पर रौब जमाने वाला 'बहरूपिया' गिरफ्तार, खानी पड़ी जेल की हवा

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप पुलिस ने यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर रौब दिखने वाले नकली पुलिस को गिरफ्तार किया है.

Fake Policeman Arrested in Rudrapur
नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 16, 2024, 10:49 PM IST

Updated : Oct 16, 2024, 10:55 PM IST

रुद्रपुर:उत्तर प्रदेश का नकली सिपाही बनकर लोगों में रौब जमाने वाले बहरूपिया को ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ट्रांजिट कैंप में यूपी के रहने वाले लोगों के झगड़े में वर्दी की आड में समझौता करा कर लाभ लेता था. आरोपी के पास उत्तर प्रदेश पुलिस की खाकी वर्दी, बैज, बेल्ट, टोपी बरामद हुई है. फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ट्रांजिट थाना पुलिस के मुताबिक, डायल 112 में एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक व्यक्ति यूपी पुलिस की वर्दी पहन कर घूम रहा है. सूचना पर ट्रांजिट थाना पुलिस की टीम गंगापुर रोड स्थित पंचवटी के पास पहुंची. जहां संदिग्ध पुलिस कर्मी से जानकारी चाही तो संदिग्ध संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया. जिसके बाद थाना पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई. सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अरविंद कुमार पुत्र इंद्रजीत निवासी मोहल्ला नकाशा, थाना सुनगढ़ी, जिला पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) बताया.

कथित पुलिसकर्मी (फोटो सोर्स- Police)

खुद को बताता था यूपी का पुलिसकर्मी:आरोपी ने बताया कि ट्राजिट कैंप थाना क्षेत्र में ज्यादातर उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं. उनके बीच में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता है. ऐसे में वो खुद को उत्तर प्रदेश का पुलिस वाला बताकर रौब गांठकर समझौता करा लेता था. पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों में बस आदि में रौब गांठकर जहां मौका मिलता, वहां उसका फायदा उठा लेता था. अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 16, 2024, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details