उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में बुजुर्ग महिला ने दी जान, डोईवाला में ट्रेन की चपेट में आने से विवाहिता की मौत - Elderly Woman Died Srinagar

Woman Suicide in Srinagar श्रीनगर में बुजुर्ग महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. महिला लंबे समय से बीमार चल रही थी. वहीं, डोईवाला में ट्रेन की चपेट में आने से एक विवाहिता की जान चली गई.

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 4, 2024, 7:21 PM IST

SDRF Rescue Woman
शव का रेस्क्यू (फोटो सोर्स- एसडीआरएफ)

श्रीनगर/डोईवाला: बीमारी से परेशान एक बुजुर्ग महिला ने आज अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि महिला अलकनंदा किनारे गई थी. जहां उसने खौफनाक कदम उठा लिया. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही श्रीनगर पुलिस और एसडीआरएफ की मौके पर पहुंची. जहां टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर महिला को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उधर, डोईवाला में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, अलकनंदा विहार निवासी 82 साल की साखा देवी लंबे समय से बीमार थी. जिससे वो काफी परेशान हो गई थी. आज अचानक महिला मौका देख घर से निकल गई और अलकनंदा नदी किनारे पहुंच गई. जहां वो नदी में उतर गई. हालांकि, सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम महिला को बचाने के लिए नदी में कूदी और बाहर भी निकाल लिया, लेकिन महिला की मौत हो गई.

श्रीनगर कोतवाली प्रभारी होशियार सिंह पंखोली की मानें तो महिला के बेटे ने बताया कि वो लंबे समय से बीमार थी. जिसके कारण महिला मेंटल ट्रामा से भी गुजर रही थी. जिसके कारण महिला ने आज इतना बड़ा कदम उठा लिया. उन्होंने बताया कि शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट में रखा गया है.

डोईवाला में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत: डोईवाला में आज ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, आज डोईवाला के शिव विहार चांदमारी की रहने वाली 23 वर्षीय पूजा नेगी अचानक शताब्दी एक्सप्रेस के आगे आ गई. जिससे पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद गंभीर हालत में उसे सीएचसी डोईवाला ले जा गया. जहां इलाज के दौरान पूजा नेगी की मौत हो गई.

डोईवाला कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि यह हादसा दोपहर 12:30 के आसपास डोईवाला कांसरो के बीच गेट नं- 27 सी के पास हुआ. महिला के पास क्षतिग्रस्त अवस्था में मिले फोन के सिम को दूसरे फोन पर लगाकर उसके परिजनों की जानकारी निकाली गई. जिस पर उसके ससुर मंगल सिंह नेगी निवासी शिव विहार, चांदमारी (डोईवाला) और कुंवारी देवी अस्पताल पहुंचे.

उन्होंने महिला की शिनाख्त पूजा नेगी पत्नी वीरेंद्र सिंह नेगी (उम्र 23 वर्ष) निवासी शिव विहार, चांदमारी (डोईवाला) के रूप में की. उन्होंने बताया कि पूजा नेगी का विवाह वीरेंद्र नेगी के साथ 27 नवंबर 2023 को हुआ था. मृतका के मायके पक्ष को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. डोईवाला पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details