रामनगर:नैनीताल जिले के रामनगर के चिलकिया क्षेत्र में एक बुजुर्ग का शव मिला है. जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ठेली लगाने का काम करते थे. वहीं, रामनगर पुलिस अब आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है.
65 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद: जानकारी के मुताबिक, आज सुबह रामनगर-काशीपुर नेशनल हाईवे 309 पर चिलकिया के पास राहगीरों को सड़क किनारे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. जिसे देख उनके होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना रामनगर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. साथ ही पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए.
काफी देर बाद पुलिस बुजुर्ग की शिनाख्त कर पाई. इसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग के परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद बुजुर्ग के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. शव को देख परिजन बिलख उठे. वहीं, पुलिस ने शव को परिजनों की मौजूदगी में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा. जिसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
क्या बोली पुलिस?वहीं, रामनगर के कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शव चिलकिया निवासी 65 वर्षीय अमर सिंह का है. जो गांव में ही एक बगीचे के पास चाय का ठेला लगाते थे. जिनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि, अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही मौत की वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल, रामनगर पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-