मेरठ : जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को कार चोरी कर भाग रहे बदमाशों का पीछा करने पर एक दारोगा को बदमाशों ने गोली मार दी. दारोगा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चार टीम बनाकर अपराधियों की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है.
जीपीएस की मदद से कार तक पहुंची पुलिस :पुलिस के मुताबिक, मेरठ के कंकरखेड़ा बाईपास क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने एक विवाह मंडप के बाहर से कार चोरी कर ली. मामले की सूचना के बाद जीपीएस की मदद से पुलिस कार तक पहुंची, लेकिन कार सवार बदमाशों ने टीम पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक दारोगा को गोली लगी है. दरअसल, पूरा मामला बीती देर रात का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों से मुठभेड़ में चौकी प्रभारी मुनेश सिंह के सीने में गोली लगी है. मुनेश सिंह को गोली लगने के बाद वहीं गिर पड़े थे. अन्य पुलिसकर्मी घायल चौकी प्रभारी को कैलाशी अस्पताल ले गए. यहां दारोगा मुनेश सिंह की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. मुनेश मनियाखेड़ा थाना चित्रा हाट जनपद आगरा के रहने वाले हैं. फिलहाल गाजियाबाद के एक हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा है.
सब इंस्पेक्टर मुनेश की हालत गंभीर :एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि उनकी हालत नाजुक है, उपचार जारी है. मुनेश सिंह पिछले काफी समय से मेरठ में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहे हैं. दारोगा मुनेश सिंह का परिवार गाजियाबाद में रहता है. एसएसपी ने कहा कि तीन बदमाश इस घटना में शामिल रहे हैं. उन्हें पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई गईं हैं. उन्होंने बताया कि कोहरे के कारण बदमाश बच निकले. उन्होंने कहा कि पुलिस तीनों बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है.