उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में 4 लाख की चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पहाड़ से खरीद कर तराई में करते थे सप्लाई - Rudrapur drug smuggler arrested - RUDRAPUR DRUG SMUGGLER ARRESTED

Smuggler arrested with charas in Rudrapur उत्तराखंड सरकार 2025 तक राज्य को ड्रग्स और अपराध मुक्त बनाना चाहती है. इसके लिए ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान चल रहा है. इसी अभियान के तहत उधमसिंह नगर में सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा संयुक्त अभियान में बड़ी मात्रा में चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं. बरामद चरस की कीमत चार लाख रुपए बताई जा रही है. युवकों को जेल भेज दिया गया है.

RUDRAPUR DRUG SMUGGLER ARRESTED
रुद्रपुर अपराध समाचार (Photo- Rudrapur Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 12, 2024, 11:13 AM IST

रुद्रपुर: एसओजी, एएनटीएफ और कोतवाली पुलिस ने चार किलो से अधिक चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत चार लाख से अधिक आंकी जा रही है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया, जिसके बाद पुलिस ने चरस तस्करों को जेल भेज दिया है.

चरस के साथ गिरफ्तार दोनों आरोपी नैनीताल जनपद के थाना क्षेत्र मुक्तेश्वर के रहने वाले हैं. आरोपी अपने आसपास के गांवों से चरस की खेप ला कर जनपद में सप्लाई करते थे. उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री राज्य के अभियान के तहत पुलिस ने इन चरस तस्करों को अरेस्ट किया. तस्करों से पुलिस टीम ने 2 किलो 40 ग्राम चरस बरामद की है.

उधमसिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि टीम थाना रुद्रपुर रम्पुरा क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान कैनाल कॉलोनी गेट के पास चेकिंग अभियान चलाए हुए थी. तभी एक मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. शक होने पर जब टीम ने रोका तो युवक सकपका गए. शक होने पर जब तलाशी ली गई तो आरोपियों से दो किलो चालीस ग्राम चरस बरामद हुई.

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अजय सिंह निवासी बजवालगांव पोस्ट जोस्यूड़ा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल, देवेन्द्र निवासी ग्राम भौरा पोस्ट जोस्यूड थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल बताये. आरोपियों ने बताया कि वह कर्ज और गरीबी से उबरने के लिए अपने गांव और आसपास के क्षेत्र से चरस खरीद कर उधमसिंह नगर जनपद के कई क्षेत्रों में सप्लाई करते थे. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: नशे के कारोबार पर पुलिस की चोट, 243 मुकदमों में 368 तस्कर गिरफ्तार, 8 करोड़ से अधिक की बरामदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details