विकासनगर: चकराता थाना क्षेत्र के अंर्तगत एक यूटीलिटी चालक का शव म्यूडा की गडाड छानी में सदिंग्ध अवस्था में मिला है. परिजनों ने गांव के रहने वाले दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस को नामजद तहरीर दी गई. तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
लाखामंडल की छानी में मिला शव: चकराता थाना क्षेत्र में लाखामंडल क्षेत्र के म्यूडा की गडाड छानी में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया है. संदिग्ध अवस्था में मिले शव को लेकर हत्या के कयास लगाए जा रहे हैं. मृतक के परिजनों द्वारा दो लोगों पर नामजद कर हत्या का आरोप लगाया गया है. मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत: चकराता थाना प्रभारी शिशुपाल राणा को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के म्यूडा गांव के एक छानी में संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा है. सूचना पाकर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची. वहां पर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को विकासनगर मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की पहचान सोनू दास 32 वर्ष निवासी ग्राम सिलामू के रूप में हुई. सोनू दास के भाई सुभाष ने पुलिस को तहरीर देकर म्यूडा गांव के रहने वाले दो लोगों पर सोनू की हत्या का आरोप लगाया है.
पेशे से चालक था सोनू: सोनू दास पेशे से चालक था. सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह ने बताया कि शव का विकासनगर मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सोनू दास के भाई सुभाष द्वारा तहरीर दी गई है. पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Manjit Kaur Murder Case: उधार नहीं दिया तो बुजुर्ग महिला का रेता था गला, पड़ोसी ही निकला हत्यारा