उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस ने किया टाटा और नेक्सा शोरूम चोरी का खुलासा, MP से कैश के साथ चोरों को किया गिरफ्तार

Dehradun police arrested two thieves from MP देहरादून पुलिस ने टाटा ओबेरॉय मोटर्स शोरूम और नेक्सा शोरूम में हुई चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने एमपी से दो चोरों को चोरी के कैश के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस चोरों के दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 6, 2024, 6:12 PM IST

देहरादून पुलिस ने किया टाटा और नेक्सा शोरूम चोरी का खुलासा.

देहरादूनःपटेलनगर कोतवाली पुलिस ने टाटा ओबेरॉय मोटर्स शोरूम और नेक्सा शोरूम में हुई लाखों रुपयों की चोरी की घटना का 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के 2 शातिर चोरों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के कब्जे से दोनों घटनाओं में चोरी किया गया 5 लाख कैश बरामद किया है. दोनों चोरों ने रैकी कर एक ही रात में दोनों शोरूम से 8 लाख रुपए कैश चोरी किए थे.

3 मार्च की देर रात आईएसबीटी क्षेत्र अंर्तगत टाटा ओबेरॉय मोटर्स शोरूम और नेक्सा शोरूम में अज्ञात चोरों द्वारा लाखों की नकदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. मामले में कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

देहरादून एसएसपी ने भी दोनों घटनाओं के खुलासे के लिए टीमें गठित की और प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर कोतवाली को कार्रवाई के आदेश दिए. गठित टीमों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक किया. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को मध्य प्रदेश नंबर की एक संदिग्ध कार और उसमें सवार कुछ संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल के आस-पास देखे गए. वाहन के संबंध में और अधिक जानकारी प्राप्त करने पर घटना में शामिल आरोपियों का मध्य प्रदेश का होने का पता चला. इसके बाद एक एक टीम को आरोपियों की तलाश के लिए मध्य प्रदेश रवाना किया गया.

टीम द्वारा मध्य प्रदेश में आरोपियों के संबंध में जानकारी ली गई और उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई. इसी क्रम में पुलिस ने 5 मार्च को चोरी की घटना में शामिल दोनों आरोपी मेवालाल मोहिते और नंदराम निवासी जिला खंडवा, एमपी को खंडवा के इंदौर इच्छापुर मार्ग से गिरफ्तार किया.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से दोनों घटनाओ में चोरी किए गए 5 लाख रुपये की नकदी और घटना में प्रयोग औजार बरामद किए गए हैं. बरामद माल और वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को देहरादून लाया गया है. आरोपियों से पूछताछ में घटना में 2 अन्य आरोपियों के भी शामिल होने की जानकारी मिली है. जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून पुलिस ने दिल्ली के तिहाड़ गांव से दबोचा इनामी ठग, AIIMS में नौकरी के नाम पर लगाया था चूना

ABOUT THE AUTHOR

...view details