देहरादूनःपटेलनगर कोतवाली पुलिस ने टाटा ओबेरॉय मोटर्स शोरूम और नेक्सा शोरूम में हुई लाखों रुपयों की चोरी की घटना का 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के 2 शातिर चोरों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के कब्जे से दोनों घटनाओं में चोरी किया गया 5 लाख कैश बरामद किया है. दोनों चोरों ने रैकी कर एक ही रात में दोनों शोरूम से 8 लाख रुपए कैश चोरी किए थे.
3 मार्च की देर रात आईएसबीटी क्षेत्र अंर्तगत टाटा ओबेरॉय मोटर्स शोरूम और नेक्सा शोरूम में अज्ञात चोरों द्वारा लाखों की नकदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. मामले में कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
देहरादून एसएसपी ने भी दोनों घटनाओं के खुलासे के लिए टीमें गठित की और प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर कोतवाली को कार्रवाई के आदेश दिए. गठित टीमों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक किया. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को मध्य प्रदेश नंबर की एक संदिग्ध कार और उसमें सवार कुछ संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल के आस-पास देखे गए. वाहन के संबंध में और अधिक जानकारी प्राप्त करने पर घटना में शामिल आरोपियों का मध्य प्रदेश का होने का पता चला. इसके बाद एक एक टीम को आरोपियों की तलाश के लिए मध्य प्रदेश रवाना किया गया.