उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंगलौर में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी, शिनाख्त में जुटी पुलिस, शुरू की पूछताछ - रुड़की क्राइम न्यूज

Dead body found in rajwaha in Roorkee मंगलौर कोतवाली में रजवाहा में एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया. बहरहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Etv Bharat
मंगलौर में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2024, 7:40 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में रजवाहा में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने शव होने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

रजवाहे में एक युवक का मिला शव:मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि आज रजवाहा में एक युवक का शव मिला है. शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को रजवाहा से बाहर निकला गया. उन्होंने कहा कि मृतक युवक की उम्र करीब 35 वर्ष है, लेकिन अभी तक उसकी पूरी पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

रुड़की की गंगनहर में मिला था चार माह के मासूम का शव:बता दें कि इससे पहले रुड़की गंगनहर में चार माह के मासूम का शव मिलने का मामला सामने आया था. जिसके बाद गंगनहर से शव को बाहर निकाला गया. बच्चे की उम्र लगभग तीन से चार वर्ष के बीच की थी. आशंका जताई जा रही थी कि शव पिरान कलियर की तरफ से बहता हुआ आया होगा. वहीं, हरिद्वार लक्सर हाईवे कोतवाली क्षेत्र स्थित पीपली गांव के पास एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला था. मृतक की पहचान राजेंद्र पुत्र फूल सिंह के रूप में हुई थी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details