रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में रजवाहा में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने शव होने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
रजवाहे में एक युवक का मिला शव:मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि आज रजवाहा में एक युवक का शव मिला है. शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को रजवाहा से बाहर निकला गया. उन्होंने कहा कि मृतक युवक की उम्र करीब 35 वर्ष है, लेकिन अभी तक उसकी पूरी पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.